Ranchi news : सीडीपीओ मुख्य परीक्षा का रिजल्ट नहीं निकलने के विरोध में प्रदर्शन

झारखंड स्टेट स्टूडेंट एसोसिएशन के अध्यक्ष सत्यनारायण शुक्ला के नेतृत्व में संगठन के सभी सदस्य व अन्य अभ्यर्थियों ने बाद में आयोग के सचिव से वार्ता भी की.

By DEEPESH KUMAR | October 13, 2025 7:32 PM

रांची. झारखंड लोक सेवा आयोग (जेपीएससी) द्वारा सीडीपीओ मुख्य परीक्षा का अब तक रिजल्ट जारी नहीं होने के विरोध में कई अभ्यर्थियों ने आयोग कार्यालय के समक्ष प्रदर्शन किया. अभ्यर्थियों ने कहा कि यह नियुक्ति परीक्षा प्रक्रिया वर्ष 2023 से चल रही है. मुख्य परीक्षा वर्ष 2024 में आयोजित की गयी, लेकिन अब तक रिजल्ट जारी नहीं हो सका है. आयोग का परीक्षा कैलेंडर भी फेल कर गया है. झारखंड स्टेट स्टूडेंट एसोसिएशन के अध्यक्ष सत्यनारायण शुक्ला के नेतृत्व में संगठन के सभी सदस्य व अन्य अभ्यर्थियों ने बाद में आयोग के सचिव से वार्ता भी की. सचिव ने आश्वासन दिया कि शीघ्र ही रिजल्ट जारी कर दिया जायेगा. अभ्यर्थियों ने कहा कि शीघ्र रिजल्ट जारी नहीं हुआ, तो आयोग कार्यालय के समक्ष आंदोलन किया जायेगा.

मारवाड़ी कॉलेज के छात्र शुभम बने गूगल स्टूडेंट अंबेसडर

रांची. मारवाड़ी कॉलेज के छात्र शुभम कुमार का चयन गूगल की ओर से गुगल स्टूडेंट अंबेसडर प्रोग्राम के लिए किया गया है. गूगल टीम ने ई-मेल भेजकर कॉलेज को शुभम के चयन की जानकारी दी है. इसमें बताया गया है कि उन्हें एक कठिन चयन प्रक्रिया के बाद चुना गया है. प्राचार्य डॉ मनोज कुमार, डीएसडब्ल्यू डॉ तरुण चक्रवर्ती, बीसीए को-ऑर्डिनेटर डॉ संतोष रजवार सहित कई लोगों ने शुभम को बधाई दी है. प्राचार्य ने बताया कि गूगल स्टूडेंट अंबेसडर प्रोग्राम एक ऐसा प्लेटफॉर्म है, जहां चुने गये छात्र अपने कॉलेज में तकनीक से जुड़ी गतिविधियां, वर्कशॉप और इवेंट्स आयोजित करते हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है