Ranchi news : राष्ट्रपति ने झारखंड कारखाना संशोधन विधेयक पर दी स्वीकृति

स्वीकृति के बाद राज्यपाल ने झारखंड सरकार को भेजा विधेयक

By DEEPESH KUMAR | August 14, 2025 12:29 AM

स्वीकृति के बाद राज्यपाल ने झारखंड सरकार को भेजा विधेयक नये विधेयक के अनुसार अब कारखाना में रात्रि पाली में भी महिला कर सकेंगी काम रांची . :राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने कारखाना संशोधन विधेयक पर अपनी स्वीकृति प्रदान दी है. स्वीकृति के बाद राष्ट्रपति भवन ने झारखंड राजभवन को विधेयक भेज दिया है. झारखंड विधानसभा से विधेयक पारित होने के बाद इसे राज्यपाल के पास भेजा गया था. राज्यपाल ने अंतिम स्वीकृति के लिए उक्त विधेयक को राष्ट्रपति के पास भेज दिया था. राष्ट्रपति से स्वीकृति मिलने के बाद राज्यपाल संतोष कुमार गंगवार ने उक्त को विधेयक को बुधवार को राज्य सरकार के पास भेज दिया है. अब गजट प्रकाशित होते ही राज्य में नये नियम लागू हो जायेंगे. इसके तहत अब महिलाएं किसी फैक्टरी (कारखाना) में शाम सात बजे से सुबह के छह बजे तक काम कर सकेंगी. बशर्ते सुरक्षा, अवकाश और कार्य के घंटों से संबंधित ऐसी शर्त हो या नियोक्ता द्वारा पालन किया जानेवाला कोई अन्य शर्त हो, जैसा की राज्य सरकार द्वारा निर्धारित किया जाये. इस विधेयक का मुख्य उद्देश्य झारखंड राज्य में रोजगार एवं औद्योगिकरण की गति में तीव्रता आयेगी तथा कारखाना प्रबंधनों को अपने उत्पादन के लक्ष्य का निर्धारण कर इसे प्राप्त करने में सुगमता होगी. वहीं दूसरी तरफ महिला एवं पुरुष कामगारों को जीवनयापन के समान अवसर प्रदान होंगे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है