Political news : चुनावी अभियान के तहत ग्रास रूट पर संगठन को करें तैयार : के राजू
कांग्रेस के जिला पर्यवेक्षकों के प्रशिक्षण कार्यक्रम में प्रदेश प्रभारी ने कई दिशा-निर्देश दिये.
रांची. प्रदेश कांग्रेस प्रभारी के राजू ने कहा कि राहुल गांधी का पूरा ध्यान ग्राम और निकाय स्तर के संगठन पर रहता है. कांग्रेस को ग्रास रूट पर मजबूत करना होगा. कोई भी संगठन प्रखंड और जिला स्तर पर मजबूत होता है. लेकिन, जमीनी स्तर पर हम कमजोर हैं. इस कारण हम अपनी बातें पूरी तरह जनता के पास नहीं पहुंच पाते. श्री राजू गुरुवार को कांग्रेस भवन में नियुक्त जिला पर्यवेक्षकों के प्रशिक्षण कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे. उन्होंने कहा कि पंचायत स्तर पर संगठन मजबूत नहीं होने के कारण पिछले लोकसभा व विधानसभा चुनाव में प्रत्येक बूथ पर 10 से 50 के बीच कांग्रेस समर्थक मतदाता मतदान केंद्र तक नहीं पहुंच पाये. इसके कारण हम कई सीटों पर बहुत कम मतों के अंतर से चुनाव हारे.
मंडल अध्यक्षों का प्रशिक्षण शिविर आयोजित करें
उन्होंने कहा कि प्रथम चरण में छूटे हुए प्रखंड अध्यक्षों को झारखंड ऐप में रजिस्टर्ड करना है. मंडल अध्यक्षों को भी रजिस्टर्ड कर प्रखंड अध्यक्ष, पर्यवेक्षक एवं मंडल अध्यक्षों का प्रशिक्षण शिविर आयोजित करना है. 214 प्रखंड अध्यक्ष एप में रजिस्टर हो चुके हैं, बाकी को भी जोड़ना है. हमें ग्रास रूट पर संगठन को चुनावी अभियान के तहत तैयार करना होगा. पंचायत स्तर पर संगठन होने से हम बूथ लेवल एजेंट की नियुक्ति कर सकते हैं. बैठक में बंधु तिर्की, जलेश्वर महतो, शहजादा अनवर, प्रदीप बालमुचू, केएन त्रिपाठी, भीम कुमार, अजय दुबे, अशोक चौधरी, बृजेंद्र प्रसाद सिंह, बलजीत सिंह बेदी, श्यामल किशोर सिंह, डा राजेश गुप्ता, योगेंद्र साहू, सुल्तान अहमद, विनय सिन्हा दीपू, प्रदीप तुलस्यान, रमा खलखो, कुमार राजा,सुमित कुमार मौजूद थे.
जमीनी स्तर पर कार्य करना होगा : केशव
प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष केशव महतो कमलेश ने कहा कि सशक्त पंचायत समिति ही सशक्त संगठन की पहचान हो सकती है. पंचायत समिति के सदस्यों को ग्राम के हर मतदाता की पहचान होती है. पंचायत स्तर पर संगठन होने से मतदाता सूची में हेरफेर की संभावना कम होती है. कांग्रेस समर्थित मतदाता आसानी से मतदान कर सकते हैं. संगठन के कार्यों और भावी कार्यक्रमों को जमीनी स्तर पर पहुंचाया जा सकता है. उन्होंने कहा कि आगामी कुछ महीनों में होने वाले नगर निकाय चुनाव के लिए अभी से जमीनी स्तर पर कार्य करना होगा. निकाय स्तर पर संगठन समर्थित और धर्मनिरपेक्ष विचारधारा की जीत से संगठन की मजबूती लोगों के सामने आयेगी. जनता का भरोसा हम पर कायम है. इनके भरोसे को कायम रखते हुए काम करना है. केंद्र सरकार की जन विरोधी नीति और झारखंड सरकार की उपलब्धियों को जनता के बीच ले जाना है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
