राज्य की स्थापना को लेकर निकाली गयी प्रभातफेरी

पंचायतों में रजत जयंती समारोह के अवसर पर एक कार्यक्रम की शुरुआत की गयी.

By ROHIT KUMAR MAHT | November 11, 2025 7:42 PM

मैक्लुस्कीगंज. झारखंड राज्य की स्थापना के 25 वर्ष पूरे होने पर जिला प्रशासन रांची के दिशा निर्देश पर खलारी प्रखंड क्षेत्र की सभी पंचायतों में रजत जयंती समारोह के अवसर पर एक कार्यक्रम की शुरुआत की गयी. लपरा पंचायत मुखिया पुतुल देवी की अध्यक्षता में आयोजित चार दिवसीय कार्यक्रम में पहले दिन मंगलवार को मनरेगा जागरूकता अभियान के तहत विशेष ग्रामसभा का आयोजन किया गया. प्रभात फेरी निकाली गयी. तत्पश्चात विशेष रोजगार दिवस मनाया गया. कार्यक्रम के दौरान शपथ दिलायी गयी. ग्राम सभा में पहले दिन मनरेगा योजना, जॉब कार्ड बनाने की प्रक्रिया, रोजगार संबंधित जागरूक किया गया. इसी क्रम में लपरा पंचायत अंतर्गत नावाडीह, लपरा, हेसालौंग अन्य जगहों पर मनरेगा तहत चल रही योजनाओं, मजदूरी भुगतान, जॉब कार्ड नवीनीकरण योजनाओं के चयन आदि की जानकारी साझा की गयी. ग्राम सभा मे जॉब कार्ड के लिए 30 आवेदन प्राप्त हुए, जिसमें 5 लोगों को तत्काल निर्गत किया गया. फसल बीमा के तहत 280 आवेदन प्राप्त मिले. वहीं दूसरे दिन बुधवार को प्रधानमंत्री आवास की जानकारी दी जायेगी. मौके पर ग्राम प्रधान हरि पहान, रोजगार सेवक विश्वरंजन कुमार, पवन साहू सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है