प्रभात खबर झारखंड किसान सम्मान: राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन ने 48 को किया सम्मानित, किसानों को बताया समाज की रीढ़

झारखंड के राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन ने कहा कि तमिलनाडु में आज किसान दिवस मनाया जा रहा है. इस अवसर पर मैं किसानों के बीच रहा करता था. संयोग से आज प्रभात खबर के इस कार्यक्रम के जरिए किसानों के बीच रहने का सौभाग्य प्राप्त हो रहा है.

By Guru Swarup Mishra | January 16, 2024 7:47 PM

रांची: झारखंड के राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन ने आज मंगलवार को होटल रेडिसन ब्लू में आपके प्रिय अखबार प्रभात खबर द्वारा आयोजित ‘झारखंड किसान सम्मान 2024’ में किसानों और कृषि क्षेत्र में बेहतर कार्य करनेवाले 48 लोगों को सम्मानित कर हौसला बढ़ाया. मकर संक्रांति की बधाई देते हुए उन्होंने कहा कि किसान समाज की रीढ़ हैं. किसान न सिर्फ अन्न उपलब्ध कराने में अहम भूमिका निभा रहे हैं, बल्कि देश की आर्थिक समृद्धि में भी इनकी महत्वपूर्ण भूमिका है. उनकी कड़ी मेहनत और समर्पण के कारण ही हमें भोजन मिल पाता है. उनकी अमूल्य भूमिका के लिए हम सब उनके आभारी हैं. उनके सम्मान में कार्यक्रम का आयोजन सराहनीय है. इस मौके पर झारखंड के सभी 24 जिलों से आए किसानों एवं बैंकर्स को उन्होंने सम्मानित किया. इस अवसर पर कृषि मंत्री बादल पत्रलेख, प्रभात खबर प्रधान संपादक आशुतोष चतुर्वेदी, कार्यकारी निदेशक आरके दत्ता, वाइस प्रेसिडेंट विजय बहादुर समेत अन्य मौजूद थे.

किसानों के बीच होने का सौभाग्य

राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन ने कहा कि तमिलनाडु में आज किसान दिवस मनाया जा रहा है. इस अवसर पर मैं किसानों के बीच रहा करता था. संयोग से आज भी किसानों के बीच रहने का सौभाग्य प्राप्त हो रहा है. उन्होंने कहा कि किसान अपनी मेहनत एवं योगदान से देश की सेवा कर रहे हैं. सरदार वल्लभ भाई पटेल ने संस्कृति के बारे में पूछे जाने पर कहा था ‘मेरी संस्कृति कृषि है’. कृषि को बढ़ावा देने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा ‘पीएम किसान सम्मान निधि योजना’ के तहत किसानों को सम्मान राशि दी जा रही है. उन्होंने ‘प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना’ को नए सिरे से परिभाषित किया है, जिसके कारण किसान लाभान्वित हो रहे हैं. प्रधानमंत्री की पहल पर ही वर्ष 2023 को ‘इंटरनेशनल मिलेट्स ईयर’ घोषित किया गया है. इससे किसानों को तो लाभ हो ही रहा है, लोगों का पोषण भी हो रहा है.

Also Read: VIDEO: प्रभात खबर किसान सम्मान समारोह में झारखंड के राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन ने 48 को किया सम्मानित

किसान व बैंकर्स सम्मानित

झारखंड के राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन ने कहा कि समाचारपत्रों की यह अहम ज़िम्मेदारी है कि वे किसानों को बेहतर कृषि पद्धतियों, आधुनिक सिंचाई प्रणाली एवं प्रोद्योगिकी इत्यादि की जानकारी प्रदान करें एवं सदैव उनके हित में खड़ा रहें. झारखंड के सभी 24 जिलों से आए 41 किसानों एवं बैंकर्स को उन्होंने सम्मानित किया.

Also Read: Jharkhand Weather: झारखंड में बदलेगा मौसम का मिजाज, 17 जनवरी से होगी बारिश, घने कोहरे को लेकर येलो अलर्ट

केंद्र सरकार ने झारखंड के आदिवासी नेता अर्जुन मुंडा को बनाया कृषि मंत्री

‘प्रभात खबर’ ने मंगलवार को राज्य के किसानों और कृषि के क्षेत्र में काम कर रहे लोगों को सम्मानित किया. कुल 48 लोगों को कार्यक्रम में सम्मान मिला. सम्मान समारोह के मुख्य अतिथि राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन थे. राज्यपाल ने कहा कि केंद्र सरकार ने झारखंड के एक आदिवासी नेता अर्जुन मुंडा को कृषि मंत्री बनाया है. इसका लाभ झारखंड को लेना चाहिए. मैं खुद राज्य और केंद्र सरकार के बीच कृषि के विकास के लिए ब्रिज का काम करने को तैयार हूं. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी किसानों की समृद्धि को लेकर चिंतित रहते हैं. देश में आईएएस, आईपीएस, अधिकारी, कर्मचारी सबको पेंशन की सुविधा है, लेकिन किसानों को लेकर किसी ने नहीं सोचा था. अब किसानों को केंद्र सरकार सम्मान के रूप में छह हजार रुपये प्रति वर्ष दे रही है. किसानों को फसल बीमा का लाभ भी मिलने लगा है.

Also Read: कॉमरेड महेंद्र सिंह शहादत दिवस: कार्यकर्ताओं के साथ एक ही थाली में खाते व जमीन पर सोते थे, ऐसी थी सादगी

किसानों में विश्वास पैदा करने की जरूरत

राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन ने कहा कि किसान समुदाय नादान होता है. उनमें विश्वास पैदा करने की जरूरत है. किसानों को नयी तकनीकी के बारे में बताना चाहिए. झारखंड में भी खेती-बारी की अच्छी संभावना है. किसान अपनी कमाई बढ़ाने के लिए मूल खेती के अतिरिक्त बागवानी, सब्जी उत्पादन और पशुपालन जैसे खेती के वैकल्पिक आय स्रोत भी अपना सकते हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रेडियो कार्यक्रम ‘मन की बात’ में हमारे राज्य के कई नवोन्वेषी किसानों का उल्लेख करके उन्हें प्रोत्साहित किया है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की पहल पर संयुक्त राष्ट्र ने वर्ष 2023 को इंटेरनेशनल मिलेट ईयर के रूप में घोषित किया था.

Also Read: झारखंड: हेमंत सोरेन सरकार ने ट्रांसजेंडरों की ली सुध, बेहतरी के लिए बनेगा बोर्ड, जिलास्तर पर गठित होगी कमेटी

Next Article

Exit mobile version