Ranchi News : बारिश के दौरान राजधानी रांची के कई इलाकों में गुल रही बिजली
हटिया ग्रिड से जुड़ी 33 केवीए लाइन से पूरी तरह बंद हो गयी थी आपूर्ति
रांची. राजधानी में बुधवार को बारिश और थंडरिंग के कारण कई इलाकों में एक से दो घंटे तक बिजली गुल रही. तेज हवा और गरज के साथ हुई बारिश के दौरान हटिया वन ग्रिड से जुड़ी 33 केवीए लाइन से आपूर्ति पूरी तरह से ठप हो गयी. करीब आधा घंटा तक ग्रिड से सप्लाई पूरी तरह शून्य हो गया. वहीं, 11 केवीए हरमू फीडर ब्रेकडाउन रहने से करीब दो घंटे तक बिजली गुल रही.
बिजली तार पर गिरा पेड़
बारिश के दौरान डीपीएस के आगे हरमू बाइपास रोड में एक बड़ा पेड़ बिजली के तार पर गिरने से न्यू पुंदाग, सेल सिटी सहित इससे जुड़े इलाके में आपूर्ति बाधित हो गयी. यहां पेड़ की वजह से बिजली री-स्टोर करने में परेशानी हुई. देर शाम तक कई जगहों पर बिजली आपूर्ति व्यवस्था प्रभावित होने की सूचना मिलती रही. वहीं, रातू से सटे बाहरी इलाकों में बिजली आती-जाती रही. हालांकि, शाम छह बजे तक कुछ वितरण क्षेत्रों को छोड़ तीनों ग्रिडों से पावर सप्लाई सामान्य हो गयी.
रातू चट्टी-काठीटांड़ इलाके में दिन भर आती-जाती रही बिजली
रातू चट्टी-काठीटांड़ इलाके में दिन भर में बिजली का आना-जाना लगा रहा. अलग-अलग अंतराल में कुल आठ बार बिजली कटी. वहीं, राजधानी के अन्य इलाकों में भी कुछ इसी तरह की परेशानी देखने को मिली. सुबह 10 बजे के बाद जो बिजली कटौती शुरू हुई, देर रात तक जारी रही. रातू चट्टी सबस्टेशन, फुटकल टोली-बाजपुर लाइन, काठीटांड़, रातू चट्टी, ललगुटवा, हाजी चौक, दलादली, चित्रकोटा, वलमांडू, हुरहुरी, कटमकुली सहित कई अन्य इलाकों में शटडाउन व लोकल फॉल्ट के करण दिनभर बिजली का आना-जाना लगा रहा.
शाम छह बजे ग्रिड को हुई आपूर्ति
– हटिया : 120 मेगावाट– नामकुम : 101 मेगावाट
– कांके : 73 मेगावाटडिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
