शहर के मतदान केंद्र सजकर तैयार, डालें अपना वोट

राजधानी के मतदान केंद्रों पर विभिन्न प्रकार की विशेष व्यवस्था की गयी है. जिससे लोगों को मतदान करने के लिए प्रेरित किया जा सके.

By Prabhat Khabar Print | May 25, 2024 12:33 AM

रांची. राजधानी के मतदान केंद्रों पर विभिन्न प्रकार की विशेष व्यवस्था की गयी है. जिससे लोगों को मतदान करने के लिए प्रेरित किया जा सके. लोगों का स्वागत करने और उन्हें आकर्षित करने के लिए मतदान केंद्रों को फूलों और बैलूनों से सजाया गया है. यही नहीं, बूथों पर आकर्षक सेल्फी प्वाइंट भी बनाया गया है. किसी बूथ पर गुलाब के फूलों से मतदाताओं का स्वागत किया जायेगा, तो किसी बूथ पर मतदान के साथ प्रकृति के प्रति भी मतदाताओं को जागरूक किया जायेगा. जिससे पर्यावरण की रक्षा हो सके. इस मौके पर महिलाओं और पुरुष मतदाताओं के लिए विशेष तैयारी की गयी है, जिससे कि किसी प्रकार की वोटरों को परेशानी नहीं हो और वह आराम से वोट दे सकें. इधर आइएमए भवन में चार मतदान केंद्र बनाये गये हैं. मतदानकर्मी दोपहर के करीब तीन बजे तक इस केंद्र पर पहुंच गये थे. शाम तक लगभग सारी तैयारी पूरी कर ली गयी थी. मतदान केंद्र पर मतदाता जागरूकता संबधी पोस्टर लगाये गये हैं. फार्म 7 ए के तहत सभी प्रत्याशियों की सूची भी लगायी गयी है. मतदाताओं को कतारबद्ध खड़ा होने में कोई परेशानी नहीं हो, इसे लेकर लाइनिंग की गयी है. इस भवन में चार मतदान केंद्र हैं, जिसमें 280 में 772, 281 में 1296, 282 में 1016 और 283 में मतदाताओं की संख्या 906 है. मतदान केंद्र 283 के पीठासीन पदाधिकारी संतोष तिवारी ने कहा कि वोटरों को कोई परेशानी नहीं होगी. वहीं वर्द्धवान कंपाउंड, होली क्रॉस कॉन्वेंट में स्थित बूथों को फूलों और बैलूनों से सजाया गया है. यह काफी आकर्षित कर रहा है. यहां पर कुल चार बूथ हैं. 297 से लेकर 300 तक बूथ हैं. बूथों को आकर्षक तरीके से सजाने में बीएलओ संगीता टोप्पो, अनिता मुंडा, बीरन तिर्की, अंजना गाड़ी सहित कई युवक और युवतियां लगी हुई थीं. लोगों को कोई परेशानी नहीं हो, इसके लिए इन बूथों पर बूथ संख्या, बीएलओ और बीएलओ पर्यवेक्षक का नाम सहित प्रत्याशियों की सूची लगायी गयी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version