Ranchi News : राजनीतिक दलों को मतदाताओं से जुड़ी जानकारी दी गयी
जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह डीसी ने राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ की बैठक.
रांची. जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त मंजूनाथ भजंत्री की अध्यक्षता में बुधवार को राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों की बैठक हुई. इस दौरान प्रतिनिधियों को विधानसभावार मतदाताओं की संख्या, बिल्डिंग व अपार्टमेंट में बनाये गये मतदान केंद्र, मतदाता पहचान पत्र वितरण, मतदान केंद्रों की व्यवस्था, नये मतदाताओं की अर्हता, फॉर्म छह, सात और आठ से संबंधित जानकारी दी गयी. जिला उप निर्वाचन पदाधिकारी ने बताया कि जिला में 26,22,429 मतदाता हैं. इनमें महिला मतदाता 13,21,673 और पुरुष मतदाता 13,00,687 हैं. वहीं, थर्ड जेंडर मतदाताओं की संख्या 69 है. जिला के सभी सात विधानसभा क्षेत्रों में मतदान केंद्रों की संख्या 2,777 है.
फॉर्म के बारे में दी गयी जानकारी
वहीं, प्रतिनिधियों को फॉर्म छह, सात और आठ के बारे में विस्तृत जानकारी दी गयी. अलग-अलग प्रपत्रों के लिए आवश्यक दस्तावेज के बारे में बताया गया. निर्वाचन आयोग द्वारा नये मतदाताओं के लिए वर्ष में चार अर्हता तिथि (एक जनवरी, एक अप्रैल, एक जुलाई और एक अक्टूबर) निर्धारित की गयी है. डीसी ने राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों से मतदाता सूची में नाम जोड़ने के लिए लोगों को जागरूक करने का प्रयास करने को कहा. वहीं, निर्वाची पदाधिकारियों को मतदाता सूची से नाम विलोपित करने में सतर्कता बरतने और उसकी मॉनिटरिंग करने को कहा गया. डीसी ने यह भी बताया कि डाक विभाग द्वारा मतदाता पहचान पत्र का वितरण किया जा रहा है. बीएलओ के माध्यम से भी वितरित कराया जा रहा है.पीला और गुलाबी राशन कार्ड का ई-केवाइसी 31 मार्च तक
खाद्य सुरक्षा अधिनियम के पीला और गुलाबी राशन कार्ड का ई-केवाइसी शुरू हो रहा है. कार्डधारियों के शत प्रतिशत ई-केवाइसी के लिए जिला में 21 से 27 मार्च तक ई-केवाइसी सप्ताह आयोजित किया जायेगा. ई-केवाइसी की अंतिम तिथि 31 मार्च निर्धारित की गयी है. इसके तहत जनवितरण प्रणाली के दुकानदार कार्डधारी के घर जाकर कार्य संपन्न करेंगे. कार्डधारी का मोबाइल नंबर सत्यापित नहीं होने पर संबंधित जानकारी प्रशासन को देनी होगी. आधार सीड नहीं होने पर सीडिंग का कार्य भी कराया जायेगा.
यूपीएससी की भर्ती परीक्षा 23 को, निषेधाज्ञा लागू
संघ लोक सेवा आयोग द्वारा भर्ती परीक्षा का आयोजन 23 मार्च को दो पाली में किया गया है. प्रथम पाली की परीक्षा सुबह साढ़े नौ से 11.30 बजे तक और द्वितीय पाली की परीक्षा दोपहर दो से शाम चार बजे तक होगी. परीक्षा केंद्र राजकीय बालिका प्लस टू उच्च विद्यालय में होगा. कदाचारमुक्त परीक्षा को लेकर निषेधाज्ञा लागू की गयी है. परीक्षा केंद्र की 200 मीटर की परिधि में निषेधाज्ञा लागू की गयी है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
