असामाजिक तत्वों पर रहेगी पुलिस की नजर : थाना प्रभारी
खलारी थाना परिसर में दुर्गा पूजा को लेकर शांति समिति की बैठक थाना प्रभारी इंस्पेक्टर जयदीप टोप्पो की अध्यक्षता में हुई.
प्रतिनिधि, खलारी.
खलारी थाना परिसर में दुर्गा पूजा को लेकर शांति समिति की बैठक थाना प्रभारी इंस्पेक्टर जयदीप टोप्पो की अध्यक्षता में हुई. जिसमें उपस्थित अफसरों व पूजा समिति के लोगों ने एक स्वर में आपसी सौहार्द रखते हुए दुर्गा पूजा शांति पूर्वक धूमधाम से मनाने का निर्णय लिया. अधिकारियों ने पूजा समिति से लाइसेंस, पूजा कार्यक्रम व मूर्ति विसर्जन की जानकारी ली. बैठक में सीओ प्रणव अम्बष्ट ने कहा कि दुर्गा पूजा परंपरागत ढंग से भाईचारे और शांतिपूर्ण वातावरण में मनायें. पूजा के दौरान पंडालों में डीजे नहीं बजायें, सीमित साउंड में लाउडस्पीकर से भक्ति गाना बजायें. वहीं थाना प्रभारी इंस्पेक्टर जयदीप टोप्पो ने बताया कि वरीय अधिकारियों से मिले गाइड लाइन के अनुसार सभी पूजा कमेटी को पूजा आयोजन के लिए थाना से लाइसेंस लेना अनिवार्य है. इसके लिए कमेटी के पदधारी थाना में आवेदन देंगे. उन्होंने उपस्थित पूजा कमेटी के लोगों से कहा कि लाइसेंस में निर्धारित मानकों का पालन करना होगा तथा विसर्जन जुलूस केवल निर्धारित रूट से ही निकाला जायेगा. रूट का उल्लेख पूजा कमेटी को आवेदन पत्र में करना अनिवार्य है. साथ ही कहा कि पूजा के दौरान वाहनों से जाम न लगे, इसके लिए आवश्यक स्थानों पर नो-इंट्री लागू की जायेगी और वैकल्पिक मार्गों से आवागमन की व्यवस्था की जायेगी. कहा कि पूजा के दौरान किसी भी प्रकार की सामाजिक अराजकता या असामाजिक तत्वों की गतिविधियों पर पुलिस कड़ी नजर रखेगी. साथ ही संदिग्ध गतिविधि की सूचना तत्काल पुलिस थाना और गश्ती दल को देने की अपील की. वहीं उन्होंने बताया कि सभी पूजा पंडालों में सीसीटीवी कैमरा लगवाना व अग्निशामक यंत्र की व्यवस्था रखना अनिवार्य है. बैठक में जिप सदस्य सरस्वती देवी, डॉ इरशाद, मुखिया तेजी, शिवरत मुंडा, मलका मुंडा, दीप शिखा देवी, किरण तिर्की, विक्की सिंह, तनवीर आलम, राजेश सिंह, रोशन लाल, कृष्णा चौहान, रमेश चौहान, अभिषेक कुमार चौहान, इस्माइल अंसारी, सुदेश्वर ठाकुर, संतोष कुमार, शिव प्रसाद चौहान, नारद राम, राहुल राज, अमर भोगता, पारस चौहान, बॉबी कुमारी सोनी, अरविंद कुमार महतो, शंकर महतो, जहीर अंसारी, अविनाश कुमार सिंह, फिरोज आलम, कामेश्वर गंझू, अजय कुमार सिंह, विजय पहान, शंकर राम आदि उपस्थित थे.खलारी थाना परिसर में दुर्गा पूजा को लेकर शांति समिति की बैठक
19 खलारी 02, शांति समिति की बैठक में उपस्थित लोग.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
