Ranchi news : सिटी डीएसपी की रिपोर्ट पर चुटिया थाना प्रभारी निलंबित

इससे संबंधित आदेश भी जारी कर दिया है. वे निलंबन की अवधि में पुलिस लाइन में रहेंगे.

By DEEPESH KUMAR | August 16, 2025 9:16 PM

रांची . चुटिया थाना प्रभारी इंस्पेक्टर लक्ष्मीकांत को डीआइजी सह एसएसपी चंदन कुमार सिन्हा ने निलंबित कर दिया है. इससे संबंधित आदेश भी जारी कर दिया है. वे निलंबन की अवधि में पुलिस लाइन में रहेंगे. उन्हें सामान्य जीवन यापन भत्ता के अलावा अन्य कोई भत्ता नहीं मिलेगा. पूरे मामले में आगे उनके खिलाफ विभागीय कार्रवाई भी शुरू की जायेगी. इससे पहले उनसे स्पष्टीकरण भी पूछा जायेगा. डीआइजी सह एसएसपी ने यह कार्रवाई सिटी डीएसपी की रिपोर्ट के आधार पर की है. जानकारी के अनुसार, लोअर बाजार थाना क्षेत्र के दालपट्टी रोड निवासी कृष्ण कुमार गुप्ता ने चुटिया थाना प्रभारी के खिलाफ गलत व्यवहार करने का आरोप लगाते हुए इसकी शिकायत पुलिस अधिकारियों से की थी. मामले में डीआइजी सह एसएसपी ने सिटी डीएसपी को जांच करने का निर्देश दिया था. जांच के दौरान सिटी डीएसपी ने पाया कि थाना परिसर में शिकायतकर्ता के साथ थाना प्रभारी द्वारा असभ्य एवं अमर्यादित व्यवहार किया गया था. थाना प्रभारी के इस व्यवहार के कारण पुलिस की छवि धूमिल हुई है. जांच में आये तथ्यों के आधार पर सिटी डीएसपी द्वारा डीआइजी सह एसएसपी को रिपोर्ट भेजकर कार्रवाई की अनुशंसा की गयी थी. इसी आधार पर कार्रवाई की गयी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है