रांची : संजीव सिंह को एम्स नहीं ले जा पायी पुलिस, सीने में दर्द की शिकायत की

अगस्त में ही उनको एम्स रेफर कर दिया गया है, लेकिन इसके बाद से वह रिम्स में ही इलाजरत हैं. रविवार की रात में उनका दिल्ली के लिए ट्रेन था.

By Prabhat Khabar News Desk | January 15, 2024 3:51 AM

रांची : रिम्स में इलाजरत झरिया के पूर्व विधायक संजीव सिंह को पुलिस एम्स नहीं ले जा पायी. दिल्ली जाने से पूर्व रविवार की शाम को संजीव सिंह ने सीने में दर्द और बेचैनी की शिकायत की. रिम्स प्रबंधन ने आनन-फानन में इलाज कर रहे चिकित्सक को बुलाया और आवश्यक जांच की. इसीजी की जांच भी हुई, लेकिन इसकी रिपोर्ट ठीक पायी गयी. इसके बाद दिल्ली ले जाने का प्लान फिलहाल रोकना पड़ा है. रिम्स अधीक्षक डॉ हीरेंद्र बिरुआ ने बताया कि मरीज ने जाने से पहले सीने में दर्द और बेचैनी की शिकायत की थी, इसलिए उन्हें फिलहाल रिम्स में ही रखा गया है. सोमवार को आवश्यक जांच के बाद ही आगे का निर्णय लिया जायेगा.

एम्स किया गया था रेफर

ज्ञात हो कि संजीव सिंह अगस्त से रिम्स में भर्ती हैं. यहां पर इलाज के दौरान स्टेट मेडिकल बोर्ड ने उन्हें बेहतर इलाज के लिए एम्स रेफर कर दिया था. अगस्त में ही उनको एम्स रेफर कर दिया गया है, लेकिन इसके बाद से वह रांची रिम्स में ही इलाजरत हैं. रविवार की रात में उनका दिल्ली के लिए ट्रेन था.

Also Read: झारखंड हाईकोर्ट ने सरकार से पूछा कि संजीव सिंह को इलाज के लिए एम्स क्यों नहीं भेजा