Dhanbad News: न्यू बैंक कॉलोनी : कबाड़ गोदाम में लगी भीषण आग, हजारों की संपत्ति खाक
Dhanbad News: रास्ता सकरा होने से घटनास्थल तक नहीं पहुंच सका दमकल वाहन
Dhanbad News:धनबाद. सरायढेला थाना क्षेत्र अंतर्गत न्यू बैंक कॉलोनी की घनी आबादी के बीच संचालित एक कचरा गोदाम में शनिवार को आग लग गयी. गोदाम में रखे कागज, प्लास्टिक व कांच की बोतलों के जलने से आग इतनी तेजी से फैली की गोदाम से उठती लपटें और काले धुएं का गुब्बार दूर से नजर आने लगे. घटना के बाद क्षेत्र में अफरातफरी मच गयी. स्थानीय लोग डर से अपने-अपने घरों से बाहर निकल आये. अग्निशमन विभाग के अधिकारियों के अनुसार प्रथम दृष्टया किसी चिंगारी या फेंके गये बीडी- सिगरेट से कचरे में आग लगने की संभावना है. पुलिस ने भी मामले की जांच शुरू कर दी है.
आग की लपटों के बीच फटने लगी कांच की बोतलें :
गोदाम का संचालन सूरज नामक व्यक्ति द्वारा किया जाता है. जहां रोजाना स्थानीय कबाड़ा कलेक्शन और उससे जुड़ा कार्य होता है. आग लगने के बाद कांच की बोतलें एक-एक कर फटने लगीं, जिससे चारों ओर धमाकों जैसा शोर सुनायी देने लगा. महिलाएं, बच्चे और बुजुर्ग भयभीत होकर सुरक्षित स्थानों की ओर भागते दिखे. लोगों ने बताया कि लपटें आसपास के घरों की दीवारों तक पहुंच रही थीं और स्थिति भयावह होती जा रही थी.पहुंची पुलिस, लेकिन नहीं पहुंच सका दमकल वाहन :
सूचना पाकर सरायढेला थाना प्रभारी मंजीत सिंह दलबल के साथ मौके पर पहुंचे. हालांकि, कचरा गोदाम जिस गली में स्थित था, वह काफी संकीर्ण है. जिस वजह से दमकल की गाड़ी अंदर तक नहीं पहुंच पायी. दमकल कर्मियों और पुलिस को काफी मशक्कत के बाद दूर से छोटे पाइपों से ही पानी डालकर आग बुझाने का प्रयास करना पड़ा. गोदाम में मौजूद कागज, प्लास्टिक, रबड़, कांच आदि कबाड़ सामग्री जलने से आग कम होने का नाम ही नहीं ले रही थी. करीब चार घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका. तब तक गोदाम में रखी हजारों रुपये की संपत्ति जलकर राख हो गयी.शाम में फिर से भड़की आग :
दिन में दमकल की गाड़ी के घटना स्थल तक नहीं पहुंचने की वजह से आग पर पूरी तरह से काबू नहीं पाया गया सका. आग की लपटें धीमी होने के बाद पुलिस और दमकल की गाड़ियां चली गयी. वहीं शाम को लगभग चार बजे आग फिर से भड़क गयी. सूचना पर पहुंची अग्निशमन के अधिकारी पहुंचे. दमकल की गाड़िया मतंगवाई गयी. सीसीडब्ल्यू की तरफ से दमकल की गाड़ी को घटना स्थल से कुछ दूर तक ले जाया गया. बाद में पाइप जोड़ते हुए आग पर पूरी तरह से काबू पाया गया.लंबे समय से न्यू बैंक कॉलोनी में संचालित है कचरा गोदाम :
स्थानीय लोगों ने बताया कि गोदाम में लंबे समय से कबाड़ जमा किया जाता है. पूर्व में भी स्थानीय लोगों ने संचालक से गोदाम दूसरी जगह शिफ्ट करने को कहा था, लेकिन संचालक नहीं माना. जबकि यही घनी आबादी वाला इलाका है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
