Dhanbad News: हीरापुर-लॉ कॉलेज सड़क बनेगी अतिक्रमण मुक्त

Dhanbad News: स्थानीय लोगों की शिकायत पर नगर निगम ने शुरू करायी मापी

By MANOJ KUMAR | December 28, 2025 2:53 AM

Dhanbad News: धनबाद. हीरापुर पानी टंकी मोड़ से तेलीपाड़ा होते हुए ला कॉलेज तक जाने वाली सड़क को अतिक्रमण मुक्त कराने की दिशा में नगर निगम ने ठोस कदम उठाया है. शनिवार को नगर आयुक्त के निर्देश पर सड़क की विधिवत मापी करायी गयी. ई. मापी के दौरान यह स्पष्ट हुआ कि करीब 30 फीट चौड़ी सड़क अतिक्रमण के कारण सिमटकर लगभग 12 फीट रह गयी है. इससे न केवल स्थानीय लोगों को परेशानी हो रही है, बल्कि इस मार्ग से गुजरने वाले वाहनों को भी आये दिन जाम का सामना करना पड़ता है. नगर निगम की ओर से की गयी मापी में यह जांच की जा रही है कि सड़क की वास्तविक चौड़ाई पहले कितनी थी और किन-किन स्थानों पर अवैध कब्जा किया गया है. मापी कार्य में लगे फूड इंस्पेक्टर अनिल कुमार ने बताया कि नगर आयुक्त के आदेश पर यह प्रक्रिया शुरू की गई है और मापी के बाद पूरी रिपोर्ट नगर आयुक्त को सौंपी जायेगी. बताया गया कि हाल ही में तेलीपाड़ा क्षेत्र के लोगों ने उपायुक्त आदित्य रंजन के जनता दरबार में सड़क अतिक्रमण का मामला उठाया था और सड़क को जल्द अतिक्रमण मुक्त कराने की मांग की थी. इसके बाद नगर प्रशासन ने मामले को गंभीरता से लिया. इस संबंध में नगर आयुक्त रवि राज शर्मा ने कहा कि स्थानीय नागरिकों की शिकायत के आधार पर सड़क की मापी करायी गयी है. मापी की पूरी रिपोर्ट अंचल अधिकारी को भेजी जायेगी. अंचल अधिकारी अपने स्तर से जांच करेंगे और उनकी रिपोर्ट के आधार पर अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की जाएगी. नगर निगम का कहना है कि सड़क को अतिक्रमण मुक्त कर आवागमन को सुचारु बनाया जायेगा, ताकि क्षेत्रवासियों को जाम और यातायात की समस्या से राहत मिल सके. प्रशासन ने संकेत दिए हैं कि नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है