Ranchi News : बकरीद पर पुलिस अलर्ट, संवेदनशील इलाकों की निगरानी बढ़ी

असामाजिक तत्वों के बारे में पुलिस को दी गयी जानकारी

By SHRAWAN KUMAR | June 4, 2025 12:44 AM

वरीय संवाददाता, रांची. राज्य में बकरीद को लेकर सुरक्षा व्यवस्था के मद्देनजर स्पेशल ब्रांच ने सभी जिलों के एसपी को अलर्ट कर दिया है. पुलिस को राज्य के विभिन्न थाना क्षेत्रों में स्थित संवेदनशील स्थान और असामाजिक तत्वों के बारे में जानकारी दी गयी है. रिपोर्ट के अनुसार सात जून को बकरीद मनायी जा सकती है, लेकिन चांद की स्थिति के आधार पर तिथि बदल सकती है. इस दिन बड़ी संख्या में लोग नमाज अदा करने के लिए इकट्ठा होते हैं, जिससे भीड़ बढ़ सकती है और सड़क पर भी नमाज अदा होने से यातायात प्रभावित हो सकता है. इसके अलावा कुछ राज्यों से ऊंट जैसे अवैध पशुओं की तस्करी की संभावना होती है, जिससे विवाद की स्थिति बन सकती है. इसका विरोध दूसरे पक्ष द्वारा किये जाने के कारण आपसी सौहार्द्र बिगड़ने की संभावना रहती है. रिपोर्ट में पूर्व के वर्षों में हजारीबाग, गिरिडीह, बोकारो, पाकुड़ में घटित घटना के बारे में भी विस्तार से जानकारी पुलिस अधिकारियों को उपलब्ध करायी गयी है. पुलिस को सतर्कता बरतने के निर्देश – धार्मिक प्रमुखों से संपर्क कर नमाज के समय की जानकारी लें. – ऐसे स्थानों पर विशेष ध्यान दें, जहां सड़क पर नमाज होती है, ताकि यातायात बाधित न हो. – दंगा फैलाने या अफवाह फैलाने वालों पर नजर रखें. – अवैध पशु तस्करी को रोकने के लिए सीमा पर जांच करें. – शांति समिति के सदस्यों के साथ बैठक कर समाधान निकालें. – सोशल मीडिया पर निगरानी रखें और धार्मिक स्थलों की सुरक्षा सुनिश्चित करें.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है