PM Modi की मन की बात को लेकर बोले राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन, कार्यक्रम सकारात्मक बदलाव को देती है बढ़ावा

राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन ने कहा कि मन की बात हम सबके लिए प्रेरणा स्रोत साबित हुई है. इस कार्यक्रम का ग्रामीण समुदायों पर सकारात्मक प्रभाव पड़ा है.

By Prabhat Khabar | May 1, 2023 7:07 AM

मन की बात के माध्यम से प्रधानमंत्री ने स्वच्छ भारत अभियान, डिजिटल इंडिया, कौशल भारत, बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ सहित कई अन्य मुद्दों पर बात की है. खासकर स्वच्छता, पौधरोपण, लैंगिक समानता और जल संरक्षण के महत्व के बारे में भी लगातार बात की है. मन की बात में कही गयीं बातें सभी को समान सामाजिक कारणों में सक्रिय रूप से भाग लेने और अपने समुदायों की बेहतरी के लिए योगदान करने को प्रेरित करती हैं.

ये बातें सामाजिक जिम्मेदारी की भावना पैदा करती हैं और समाज में सकारात्मक बदलाव के लिए सामूहिक कार्य करने को बढ़ावा देती हैं. यह बात राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन ने कही. उन्होंने आगे कहा कि मन की बात हम सबके लिए प्रेरणा स्रोत साबित हुई है. व्यक्तिगत कहानियों, सूचना सशक्तीकरण, सामाजिक कारणों के लिए प्रेरणा, स्थानीय इनोवेशन को बढ़ावा देने और अपनेपन की भावना को बढ़ावा देने के माध्यम से इस कार्यक्रम का ग्रामीण समुदायों पर सकारात्मक प्रभाव पड़ा है.

राज्यपाल रविवार को मन की बात के 100वें एपिसोड के प्रसारण पर राजभवन में उपस्थित लोगों को संबोधित कर रहे थे. इस अवसर पर राज्यपाल ने राजभवन में मन की बात पर आधारित विशेष प्रदर्शनी का उदघाटन किया और अवलोकन किया.

दुनिया के अग्रणी प्रभावशाली व्यक्तित्व हैं मोदी :

मौके पर राज्यपाल ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दुनिया के एक अग्रणी प्रभावशाली व्यक्तित्व हैं. उनका अद्भुत संचार कौशल और मजबूत नेतृत्व दृष्टिकोण न केवल हमारे देश, बल्कि दुनिया भर के लोगों को आकर्षित करता है. उनके प्रेरक व्यक्तित्व और गतिशील कार्यों के कारण देश की नयी पीढ़ी उन्हें अपना आदर्श मानती है. मुझे यह बताते हुए गर्व हो रहा है कि मन की बात रेडियो कार्यक्रम अब भारत में 23 भाषाओं, 29 बोलियों और 11 विदेशी भाषाओं में प्रसारित किया जा रहा है

सभी विशेष नायकों को बधाई :

राज्यपाल ने कहा कि वह राज्य के सभी विशेष नायकों को हार्दिक बधाई देते हैं, जो समाज को बेहतर बनाने के लिए अथक प्रयास कर रहे हैं. इस अवसर पर राज्यपाल के प्रधान सचिव नीतिन मदन कुलकर्णी सहित पद्मश्री से सम्मानित झारखंड की हस्ती, विभिन्न विवि के कुलपति और गणमान्य लोग उपस्थित थे. इससे पूर्व पत्र सूचना कार्यालय एवं सीबीसी रांची के अपर महानिदेशक अखिल कुमार मिश्रा ने राज्यपाल को पुष्पगुच्छ, शॉल और स्मृति चिह्न देकर स्वागत किया. जबकि धन्यवाद ज्ञापन दूरदर्शन केंद्र रांची के निदेशक आरके राव ने किया. राजभवन में प्रदर्शनी का आयोजन केंद्रीय संचार ब्यूरो की ओर से किया गया.

Next Article

Exit mobile version