प्रधानमंत्री आज रांची में : 19 आइपीएस, 99 एएसपी और डीएसपी तैनात, शहर में नो फ्लाइंग जोन घोषित

प्रधानमंत्री के रांची में आगमन और गुमला, पलामू व चाईबासा में कार्यक्रम को लेकर पुलिस मुख्यालय के स्तर से सुरक्षा की तैनाती पूरी कर ली गयी है. चारों जिलों में कुल 19 आइपीएस अधिकारियों की तैनाती की गयी है.

By Prabhat Khabar | May 3, 2024 1:20 AM

रांची (प्रभात खबर टोली). प्रधानमंत्री के रांची में आगमन और गुमला, पलामू व चाईबासा में कार्यक्रम को लेकर पुलिस मुख्यालय के स्तर से सुरक्षा की तैनाती पूरी कर ली गयी है. चारों जिलों में कुल 19 आइपीएस अधिकारियों की तैनाती की गयी है. इसके अलावा 99 एएसपी और डीएसपी रैंक के अधिकारी भी तैनात किये गये हैं. हर कार्यक्रम स्थल पर करीब दो हजार अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती की गयी है. इसमें इंस्पेक्टर से लेकर सब इंस्पेक्टर और एएसआइ के अलावा आरक्षी भी शामिल हैं. इधर, प्रधानमंत्री के बिरसा मुंडा एयरपोर्ट से निकल कर हरमू बाइपास होते हुए राजभवन आगमन के दौरान भी सुरक्षा के विशेष इंतजाम रहेंगे. सड़क के दोनों ओर के कट, जहां से मुख्य सड़क पर गाड़ियों का आवागमन होता है, पर दोनों ओर से बैरिकेडिंग की गयी. वहीं, जिन जगहों से आमलोगों के प्रवेश की संभावना है, वहां भी बैरिकेडिंग कर दी गयी है. सड़क के दोनों ओर पुलिस के जवानों की तैनाती की गयी है. एयरपोर्ट के बाहर भी सुरक्षा के कड़े इंतजाम किये हैं. एयरपोर्ट के बाहरी हिस्से में सुरक्षा के लिए जवानों की तैनाती के साथ-साथ पेट्रोलिंग की भी विशेष व्यवस्था की गयी है. मार्ग में स्थित ऊंचे भवनों की जांच कर सुरक्षा में जवान तैनात किये गये हैं. सुरक्षा के दृष्टिकोण से गुरुवार को तैनात जवानों और पुलिस अफसरों को सुरक्षा से संबंधित विभिन्न बिंदुओं पर ब्रीफिंग भी की गयी.

चार मई की रात 11 बजे तक धारा 144 लागू

रांची. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के रांची आगमन को लेकर जिला प्रशासन की ओर से सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किये गये हैं. इसके मद्देनजर प्रधानमंत्री के गुजरने वाले सभी रास्ते को नो फ्लाइंग जोन घोषित किया गया है. यानी बिरसा मुंडा एयरपोर्ट से हिनू चौक होते हुए बिरसा चौक व अरगोड़ा चौक से हरमू चौक होते हुए सहजानंद चौक, किशोरगंज चौक से न्यू मार्केट चौक और एलपीएन शाहदेव चौक (हॉट लिप्स चौक) से राजभवन तक 500 मीटर की परिधि में ड्रोन, पैराग्लाइडिंग और हॉट एयर बैलून उड़ाने की अनुमति नहीं होगी. वहीं, इन सभी इलाकों में निषेधाज्ञा (धारा 144) लागू कर दी गयी है. यह आदेश तीन मई की सुबह पांच बजे से चार मई की रात 11 बजे तक लागू रहेगा. इससे संबंधित आदेश अनुमंडल दंडाधिकारी उत्कर्ष कुमार ने गुरुवार को जारी कर दिया.

एसपीजी और रांची पुलिस ने किया मॉक ड्रिल

रांची. प्रधानमंत्री के आगमन को लेकर एसपीजी और रांची पुलिस ने एयरपोर्ट से राजभवन तथा राजभवन से एयरपोर्ट तक मॉक ड्रिल किया गया. मॉक ड्रिल एयरपोर्ट में शाम छह बजे शुरू हुआ और 15 से 20 मिनट में सुरक्षा काफिला राजभवन पहुंच गया. राजभवन के पास थोड़ी देर रहने के बाद अंधेरा होने पर एसपीजी सहित सुरक्षा का काफिला एयरपोर्ट के लिए रवाना हुआ. इस काफिला में एसपीजी के साथ फायर ब्रिगेड, एंबुलेंस, बुलेट प्रूफ वाहन सहित हथियार बंद अर्धसैनिक बल के जवान शामिल थे. मॉक ड्रिल का एसएसपी चंदन कुमार सिन्हा, सिटी एसपी राजकुमार मेहता, सभी डीएसपी, इंस्पेक्टर, दारोगा आदि भी हिस्सा बने.

ऊंची इमारतों पर तैनात रहेंगे जवान

रांची. प्रधानमंत्री की आगमन को लेकर झारखंड पुलिस पूरी तरह मुस्तैद है. गुरुवार को सुरक्षा में लगे आइपीएस अधिकारी, पुलिस पदाधिकारी और जवान धुर्वा स्थित विस्थापित भवन के प्रांगण में इकट्ठा हुए. यहां आइजी पंकज कंबोज, डीआइजी अनूप बिरथरे, एसएसपी चंदन कुमार सिन्हा, सिटी एसपी राजकुमार मेहता ने जवानों को सुरक्षा से सबंधित जानकारी दी. उन्हें बताया गया कि रोड शो के दौरान सुरक्षा में किस प्रकार मुस्तैद रहना है. जवानाें को रोड के किनारे के अलावा ऊंची इमारतों पर भी तैनात किया जायेगा. इतना ही नहीं हर जगह सादे लिबास में पुलिस पदाधिकारी तैनात रहेंगे.

प्रदेश भाजपा ने की प्रधानमंत्री मोदी के आगमन की तैयारी पूरी

रांची. प्रदेश भाजपा ने रांची में शुक्रवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के होने वाले कार्यक्रम को लेकर तैयारी पूरी कर ली है. पार्टी कार्यकर्ता प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी के नेतृत्व में बिरसा चौक, अरगोड़ा चौक, प्रदेश भाजपा कार्यालय, हरमू रोड, भाजपा माता चौक समेत विभिन्न चौक-चौराहे पर पीएम के स्वागत के लिए तैयार रहेंगे. यह जानकारी पार्टी के प्रदेश महासचिव व राज्यसभा सांसद आदित्य साहू ने दी. श्री साहू गुरुवार को प्रदेश भाजपा कार्यालय में पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे. उन्होंने कहा कि यह झारखंड का सौभाग्य है कि भगवान बिरसा मुंडा की धरती पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आगमन हो रहा है. इसको लेकर आम जनता व पार्टी के कार्यकर्ताओं में उत्साह है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के स्वागत के लिए जनता आतुर है. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पिछले 10 वर्षों में गरीब व वंचित वर्ग की सेवा करने का काम किया है. उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी चाईबासा में चुनावी सभा को संबोधित करने के बाद शाम में रांची पहुंचे. इसके बाद इनका काफिला बिरसा मुंडा एयरपोर्ट से बिरसा चौक होते हुए राजभवन के लिए रवाना होगा.

एयरपोर्ट से राजभवन तक चला विशेष सफाई अभियान

रांची. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आगमन को लेकर गुरुवार को रांची नगर निगम ने एयरपोर्ट से लेकर राजभवन तक विशेष सफाई अभियान चलाया. इस दौरान डिवाइडरों को धोकर रंग रोगन किया गया. सड़कों के किनारे ब्लीचिंग पाउडर का छिड़काव किया गया. इस दौरान निगम की इंफोर्समेंट टीम ने दुकानदारों से सड़क पर दुकान नहीं लगाने की अपील की. अन्यथा ऐसे दुकानदारों पर कार्रवाई की जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version