Ranchi News : दवा का स्टॉक खत्म होने के तीन माह पहले करें आर्डर

रिम्स प्रबंधन ने स्टोर पदाधिकारियों को दिया निर्देश

By SUNIL PRASAD | April 9, 2025 12:17 AM

रांची. रिम्स प्रबंधन ने स्टोर पदाधिकारियों एवं चिकित्सा अधिकारियों के साथ बैठक कर दवाओं की अनुपलब्धता के संबंध में जानकारी ली. बैठक के दौरान प्रबंधन ने स्टोर पदाधिकारियों (जनरल, सर्जिकल एवं केमिकल) को क्रय समिति द्वारा लिये गये निर्णय का पालन करते हुए अगले छह माह की दवाएं और सर्जिकल सामान का भंडार स्टोर में मंगवा कर उपलब्ध रखने का निर्देश दिया. चिकित्सा अधीक्षक प्रो डॉ हीरेंद्र बिरुआ ने कहा कि स्टोर में उपलब्ध स्टॉक की नियमित निगरानी करते रहें. जब कभी स्टोर में तीन महीने का स्टॉक शेष रह जाये तब अगले अॉर्डर की प्रक्रिया शुरू कर दें. इससे दवाएं एवं अन्य आवश्यक सामग्रियों की उपलब्धता विभागों में बनी रहेगी. इसके अलावा, नेक्स्टजेन अस्पताल के स्टोर की एक रंग-कोडित सीमा प्रणाली विकसित करने पर भी चर्चा हुई. ताकि आवश्यक स्टॉक की निगरानी की जा सके और बाद में उसे पुनः भरा जा सके.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है