Petrol Price Today: चाईबासा, लातेहार में कार-बाइक चलाने वालों की मौज, सरायकेला-खरसावां और गिरिडीह समेत 8 जिलों के लोगों की बढ़ी मुश्किलें

Petrol Price Today Jharkhand 17 January 2025 : 17 जनवरी 2025 के लिए पेट्रोल के रेट आ गए हैं. तेल कंपनियों की घोषणा से चाईबासा और लातेहार समेत 11 जिलों में कार-बाईक चलाने वालों की मौज हो गई है. वहीं, सरायकेला-खरसावां और गिरिडीह समेत 8 जिलों के लोगों मुश्किलें बढ़ गईं हैं. घर से निकलने से पहले जान लें कि आज झारखंड के किस जिले में पेट्रोल की कीमतें घटी हैं और किस जिले में बढ़ी हैं.

By Mithilesh Jha | January 17, 2025 9:24 AM

Petrol Price Today Jharkhand 17 January 2025 : 17 जनवरी 2025 के लिए पेट्रोलियम कंपनियों ने पेट्रोल के रेट जारी कर दिए हैं. आपके शहर में आज 1 लीटर पेट्रोल का भाव क्या है, अगर यह जानना चाहते हैं, तो यह रिपोर्ट आपके काम की है. अगर आप झारखंड में रहते हैं, तो आपको बता दें कि पश्चिमी सिंहभूम और लातेहार जिलों के साथ-साथ 11 जिलों में कार और बाईक चलाने वालों की मौज हो गई है. पेट्रोलियम कंपनियों ने 17 जनवरी के लिए इन जिलों में पेट्रोल के दाम में कटौती कर दी है. वहीं, दूसरी ओर, सरायकेला-खरसावां और गिरिडीह समेत 8 जिलों में कार-बाईक चलाने वालों की मुश्किलें बढ़ा दीं हैं. जी हां. इन 8 जिलों में पेट्रोल की कीमतों में वृद्धि कर दी गई है. आज अपने घर से बाहर निकलने से पहले यहां जान लें कि झारखंड के किस जिले में पेट्रोल की कीमतें घटी हैं और किस जिले में बढ़ी हैं. आपके यहां पेट्रोल सस्ता हुआ है या महंगा.

झारखंड के 24 जिलों में आज किस भाव बिक रहा पेट्रोल, देखें लिस्ट

शहर का नामपेट्रोल की कीमत प्रति लीटर
बोकारो98.22 रुपए
चतरा99.22 रुपए
देवघर97.88 रुपए
धनबाद98.13 रुपए
दुमका98.20 रुपए
पूर्वी सिंहभूम (जमशेदपुर)98.20 रुपए
गढ़वा99.60 रुपए
गिरिडीह98.79 रुपए
गोड्डा98.33 रुपए
गुमला98.66 रुपए
हजारीबाग99.24 रुपए
जामताड़ा98.19 रुपए
खूंटी97.78 रुपए
कोडरमा98.70 रुपए
लातेहार99.10 रुपए
लोहरदगा98.63 रुपए
पाकुड़98.74 रुपए
पलामू99.60 रुपए
रामगढ़98.41 रुपए
रांची97.86 रुपए
साहिबगंज99.30 रुपए
सरायकेला-खरसावां98.43 रुपए
सिमडेगा99.22 रुपए
पश्चिमी सिंहभूम (चाईबासा)98.64 रुपए
स्रोत : goodreturns.in

झारखंड में आज 14 किलो का एलपीजी सिलेंडर कितने में मिलेगा, यहां देखें

झारखंड में आज कहां सस्ता हुआ पेट्रोल?

17 जनवरी को झारखंड के 11 जिलों में पेट्रोल सस्ता हो गया है. जिन जिलों में पेट्रोल सस्ता हुआ है, कितना सस्ता हुआ है, पूरी जानकारी इस प्रकार है :-
– दुमका में 36 पैसे सस्ता हुआ पेट्रोल
– पूर्वी सिंहभूम में 11 पैसे सस्ता हुआ पेट्रोल
– गोड्डा में 25 पैसे सस्ता हुआ पेट्रोल
– गुमला में 22 पैसे सस्ता हुआ पेट्रोल
– जामताड़ा में 25 पैसे सस्ता हुआ पेट्रोल
– खूंटी में 14 पैसे सस्ता हुआ पेट्रोल
– लातेहार में 50 पैसे सस्ता हुआ पेट्रोल
– लोहरदगा में 12 पैसे सस्ता हुआ पेट्रोल
– पाकुड़ में 29 पैसे सस्ता हुआ पेट्रोल
– साहिबगंज में 6 पैसे सस्ता हुआ पेट्रोल
– पश्चिमी सिंहभूम में 52 पैसे सस्ता हुआ पेट्रोल

झारखंड में आज कहां महंगा हुआ पेट्रोल?

17 जनवरी को झारखंड के 8 जिलों में पेट्रोल महंगा हो गया है. सरायकेला-खरसावां जिले में आज पेट्रोल की कीमत में सबसे ज्यादा वृद्धि हुई है. एक लीटर पेट्रोल आज यहां 63 पैसे महंगा हो गया. किस जिले में कितना महंगा हुआ है पेट्रोल, यहां देखें पूरी लिस्ट :-
– बोकारो में 22 पैसे महंगा हुआ पेट्रोल
– देवघर में 24 पैसे महंगा हुआ पेट्रोल
– धनबाद में 8 पैसे महंगा हुआ पेट्रोल
– गिरिडीह में 58 पैसे महंगा हुआ पेट्रोल
– हजारीबाग में 37 पैसे महंगा हुआ पेट्रोल
– कोडरमा में 4 पैसे महंगा हुआ पेट्रोल
– सरायकेला-खरसावां में 63 पैसे महंगा हुआ पेट्रोल
– सिमडेगा में 36 पैसे महंगा हुआ पेट्रोल

कैसे तय होती है पेट्रोल की कीमत? | Mechanism Used to Determine the Petrol Price

भारत ने पेट्रोल का भाव तय करने के लिए डायनामिक फ्यूल प्राइसिंग टेक्निक अपनाया है. विश्व के विकसित देशों में भी इसी तकनीक से ईंधन की कीमतें तय की जातीं हैं. जिन देशों में इस तरीके से फ्यूल की कीमतें तय की जातीं हैं, वहां हर दिन पेट्रोल के भाव बदलते रहते हैं. वैश्विक बाजार में कच्चे तेल की कीमत घटने पर बाजार में ईंधन (पेट्रोल) के भाव कम होते हैं और कच्चे तेल की कीमत बढ़ने पर ईंधन के भाव बढ़ जाते हैं. पेट्रोल की बढ़ी या घटी हुई कीमतें सुबह 6 बजे से प्रभावी होतीं हैं. झारखंड में कुछ ऐसे पेट्रोल पंप हैं, जहां डिस्प्ले बोर्ड पर स्वत: कीमतें बदल जातीं हैं. वहीं, कुछ पेट्रोल पंपों पर कर्मचारियों को हर दिन कीमत बदलनी पड़ती है.

झारखंड की ताजा खबरें यहां पढ़ें

डायनामिक फ्यूल प्राइसिंग टेक्निक की खूबियां | Features of Dynamic Fuel Pricing Technique

  • ईंधन की कीमतें दैनिक आधार पर (प्रतिदिन) तय होतीं हैं. यानी हर दिन ईंधन की कीमत बदल जाती है.
  • ग्लोबल क्रूड ऑयल प्राइस के आधार पर ईंधन की कीमतें तय की जातीं हैं.
  • उपभोक्ताओं को बाजार से जोड़ा जा सकता है.
  • डीजल और तेल कंपनियां आसानी से वर्किंग कैपिटल को मैनेज कर सकतीं हैं.
  • भारत के खुदरा तेल बाजार को वैश्विक तेल बाजार से जोड़ा जा सकता है.
  • इस व्यवस्था को विश्व का सर्वश्रेष्ठ स्टॉक मैनेजमेंट प्रिंसिपल कहा जाता है.

झारखंड में आज कहां सस्ता हुआ पेट्रोल?

5 जनवरी को झारखंड के 8 जिलों में पेट्रोल सस्ता हो गया है. बोकारो में 36 पैसे, चतरा में 5 पैसे, देवघर में 10 पैसे, धनबाद में 4 पैसे, दुमका में 38 पैसे, जामताड़ा में 2 पैसे, सरायकेला-खरसावां में 34 पैसे और पश्चिमी सिंहभूम में 38 पैसे सस्ता मिल रहा है पेट्रोल.

झारखंड में आज कहां महंगा हुआ पेट्रोल?

5 जनवरी को झारखंड के 4 जिलों में पेट्रोल महंगा हो गया है. एक लीटर पेट्रोल पर सबसे ज्यादा 48 पैसे की वृद्धि गिरिडीह जिले में हुई है. गुमला में एक लीटर पेट्रोल के लिए आज लोगों को 41 पैसे ज्यादा चुकाने होंगे, तो हजारीबाग में 2 पैसे और राजधानी रांची में 29 पैसे अधिक देने होंगे.

इसे भी पढ़ें

17 जनवरी 2025 को यहां मिल रहा सबसे सस्ता एलपीजी सिलेंडर, 14.2 किलो के गैस सिलेंडर की आपके शहर में कितनी है कीमत, यहां देखें