उत्पाद शुल्क में कटौती किये जाने के बाद झारखंड के शहरों में पेट्रोल डीजल की कीमत कितनी हुई, जानें डिटेल्स

केंद्र सरकार ने उत्पाद शुल्क शुल्क कम करके आम जनता को बड़ी राहत दी है. उन्होंने उत्पाद शुल्क में पांच रुपये व डीजल के उत्पाद शुल्क में दस रुपये की कटौती का एलान किया. जिसके बाद आज रांची में 6.15 रुपये व डीजल में 12.23 रुपये की कमी हुई है.

By Prabhat Khabar | November 4, 2021 6:25 AM

Petrol price in jharkhand, petrol diesel rate cut रांची : केंद्र सरकार ने आम लोगों को महंगाई से राहत देने के लिए बुधवार को बड़ा कदम उठाया. ईंधन के दाम रिकॉर्ड स्तर पर पहुंचने के बाद पेट्रोल के उत्पाद शुल्क में पांच रुपये व डीजल के उत्पाद शुल्क में दस रुपये की कटौती का एलान किया. गुरुवार से इसी के मुताबिक पेट्रोल-डीजल की कीमतें कम हो जायेंगी. दीपावली की पूर्व संध्या पर की गयी इस घोषणा को सरकार की ओर से त्योहार का तोहफा बताया गया है. केंद्र सरकार द्वारा पेट्रोल और डीजल पर एक्साइज ड्यूटी कम किये जाने से रांची में पेट्रोल की कीमत में 6.15 रुपये व डीजल में 12.23 रुपये की कमी हुई है.

अब ग्राहकों को एक लीटर पेट्रोल के लिए 104.20 रुपये की जगह 98.05 रुपये और डीजल के लिए 103.83 रुपये की जगह 91.60 रुपये चुकाने होंगे. नयी कीमत गुरुवार सुबह छह बजे से लागू हो जायेगी. कच्चे तेल की कीमतों में वैश्विक स्तर पर लगातार उछाल देखा जा रहा है.

इस वजह से पिछले कुछ महीनों में पेट्रोल-डीजल की घरेलू कीमतों में तेज वृद्धि हुई है. वित्त मंत्रालय के मुताबिक, यह उत्पाद शुल्क में की गयी अब तक की सबसे अधिक कमी है. मंत्रालय ने आम लोगों को और राहत देने के लिए राज्यों से वैट कम करने का भी आग्रह किया है. उत्पाद शुल्क में कटौती से सरकार को प्रति माह 8,700 करोड़ रुपये के राजस्व का नुकसान होगा.

इस साल डीजल-पेट्रोल की कीमतों में इस तरह आया उतार-चढ़ाव

73.87

83.71

76.48

86.30

81.47

91.17

80.87

90.56

80.73

90.40

85.38

94.49

89.18

89.87

101.84

88.77

90.17

98.42

पेट्रोल और डीजल पर उत्पाद शुल्क में उल्लेखनीय कमी के लिए मैं प्रधानमंत्री को धन्यवाद देता हूं. रबी की फसल से ठीक पहले खास कर हमारे किसानों के लिए यह एक बड़ी राहत है. उपभोक्ताओं को और राहत देने के लिए राज्यों को ईंधन पर वैट कम करना चाहिए.

हरदीप सिंह पुरी, पेट्रोलियम मंत्री

Posted By : Sameer Oraon

Next Article

Exit mobile version