Political news : पेसा कानून लागू हुआ, तो सदानों पर बढ़ेगा अत्याचार : राजेंद्र
राजेंद्र प्रसाद ने कहा कि मूलवासी सदान समुदाय आदिवासियों को मिलने वाले अधिकारों के खिलाफ कभी नहीं रहा है.
रांची.
झारखंड में कुछ लोग पेसा कानून को लागू करवाने की मांग कर रहे हैं, जबकि आदिवासियों की जमीन की अवैध खरीद-बिक्री, अवैध खनन, स्थानीय नीति और नियोजन नीति को मुद्दा बनाना चाहिए था. लेकिन, उन्हें पता नहीं है कि पेसा कानून लागू होने के बाद मूलवासी सदानों के साथ ऐसा भेदभाव होगा, जिसकी कल्पना भी नहीं की जा सकती है. सदानों पर अत्याचार बढ़ेगा. उक्त बातें मूलवासी सदान मोर्चा के अध्यक्ष राजेंद्र प्रसाद ने कही. श्री प्रसाद ने कहा कि मूलवासी सदान समुदाय आदिवासियों को मिलने वाले अधिकारों के खिलाफ कभी नहीं रहा है.डिप्टी मेयर का चुनाव सीधे जनता करे
राजेंद्र प्रसाद ने कहा कि मूलवासी सदानों ने अलग राज्य के लिए शहादत दी थी. हमें क्या मालूम था राज्य बनने के बाद मूलवासी सदानों के साथ इतना बड़ा धोखा होगा और सारे राजनीतिक अधिकार और सामाजिक समरसता छीन लिये जायेंगे. उन्होंने कहा कि डिप्टी मेयर का चुनाव सीधे जनता करे. इससे भ्रष्टाचार पर रोक लगेगी. प्रो अरविंद प्रसाद ने कहा कि मूलवासी सदानों में ओबीसी और दलितों की सबसे बड़ी आबादी है. ऐसे में अधिकारों को बचाने की जिम्मेदारी भी इन दोनों समुदाय पर सबसे ज्यादा है. बैठक को डॉ योगेश प्रजापति, संजय सारंगी, विशाल सिंह, मुरारी गुप्ता, विशाल साहू, मोहित कुमार, मुकेश सिंह, अमित साहू, राजू पासवान, अंकित राम, राज वर्मा, अर्पित राम, सहदेव साहू, आलोक राज आदि ने संबोधित किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
