Ranchi News : रांची में यूपीआइ सेवा ठप होने से बेबस दिखे लोग

Ranchi News: राजधानी में भी शनिवार को यूपीआइ सेवा ठप होने से लोग परेशान रहे.

By PRABHAT GOPAL JHA | April 12, 2025 11:11 PM

रांची. राजधानी में भी शनिवार को यूपीआइ सेवा ठप होने से लोग परेशान रहे. यूपीआइ सेवा ठप होने का असर यह रहा कि कई जगहों पर लोग बेबस नजर आये. कई लोगों का पैसा भी अटक गया. कचहरी निवासी विष्णु कुमार ने अपनी चार पहिया गाड़ी की सर्विसिंग करा ली, लेकिन भुगतान करते वक्त यूपीआइ सेवा ठप होने से परेशान हो गये. उन्होंने एटीएम कार्ड भी साथ नहीं रखा था. इसी तरह दुकान से सोनम कुमारी ने भी घर की जरूरत के लिए कई सामान खरीद लिये. फिर जब पैसे का भुगतान करने की बारी आयी, तो परेशान हो गयीं. ऐसी स्थिति बन गयी थी कि कई जगहों पर लोग अपनी जरूरत का सामान नहीं खरीद पाये. इस कारण लोग बिना सामान के ही दुकानों से लौटते दिखे.

डीटीओ कार्यालय में दिखा असर

यूपीआइ सेवा ठप होने का असर रांची सहित पूरे झारखंड के डीटीओ कार्यालय में दिखा. फीस पेमेंट नहीं होने से रजिस्ट्रेशन और लाइसेंस कार्ड प्रिंट नहीं हो पा रहा था. जिन्होंने पहले से फीस का भुगतान कर दिया था, सिर्फ उनका ही कार्ड प्रिंट हो रहा था. दोपहर तीन बजे के बाद यूपीआइ सेवा चालू होने पर अन्य लोगों का कार्ड प्रिंट होने लगा. यूपीआइ चालू होने के बाद लोगों को राहत मिली.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है