सड़क दुर्घटना में माता पिता व बच्ची घायल, ट्रक फरार

हुटाप टूटी झरना के निकट मोटरसाइकिल को विपरीत दिशा से आ रहे एक अज्ञात ट्रक ने धक्का मार दिया.

By DINESH PANDEY | August 18, 2025 8:42 PM

खलारी. खलारी थानाक्षेत्र अंतर्गत हजारीबाग-बिजुपाड़ा मार्ग में हुटाप टूटी झरना के निकट मोटरसाइकिल को विपरीत दिशा से आ रहे एक अज्ञात ट्रक ने धक्का मार दिया. इस दुर्घटना में मोटरसाइकिल पर सवार देवरखंड, आरा बुढ़मू निवासी बबलू उरांव (35), सुमन देवी (30) तथा बच्ची सलोनी कुमारी घायल हो गयी. स्थानीय ग्रामीणों ने तत्परता दिखाई और वहां से गुजर रहे एक कार में घायलों को बैठाकर सीसीएल के डकरा स्थित सेंट्रल अस्पताल भेज दिया. यहां प्राथमिक इलाज के बाद सभी को रांची रेफर कर दिया गया. बबलू उरांव खलारी बाजार से अपने घर लौट रहा था. उधर ट्रक चालक धक्का मारने के बाद भाग निकला.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है