ranchi news : नेवरी विकास से खाटू श्याम मंदिर, हरमू रोड तक पदयात्रा निकाली गयी, डोरी खींच के राखीजो यह तो है बाबा को निशान… जैसे भक्ति गीतों पर झूमे श्रद्धालु
ranchi news श्री श्याम ध्वजा पदयात्रा समिति के तत्वावधान में रविवार को नेवरी विकास से खाटू श्याम मंदिर, हरमू रोड तक भव्य पदयात्रा निकाली गयी. माता रानी की पूजा-अर्चना के बाद यात्रा की शुरुआत हुई.
रांची. श्री श्याम ध्वजा पदयात्रा समिति के तत्वावधान में रविवार को नेवरी विकास से खाटू श्याम मंदिर, हरमू रोड तक भव्य पदयात्रा निकाली गयी. माता रानी की पूजा-अर्चना के बाद यात्रा की शुरुआत हुई. श्रद्धालु हाथों में ध्वजा लेकर जयकारा लगाते हुए आगे बढ़े, जबकि फूलों से सजे रथ में भगवान श्री श्याम विराजमान थे. भक्त पारंपरिक वेशभूषा में भजन गाते और ध्वजा लहराते हुए चले. ढाक की धुन पर श्रद्धालु नृत्य कर रहे थे. भजन गायकों ने डोरी खींच के राखीजो यह तो है बाबा को निशान…, श्याम धनी को आयो रे बुलावो…जैसे भजनों का सुमधुर गायन किया. श्याम मंदिर पहुंचने पर भक्तों का स्वागत महामंत्री विश्वनाथ नारसरिया सहित अन्य ने किया. भक्तों ने निशान अर्पित कर सबकी मंगलकामना की.
जगह-जगह पदयात्रा का किया गया स्वागत
पदयात्रा का जगह-जगह स्वागत किया गया. साहू परिवार ने बूटी मोड़ पर अल्पाहार, जबकि करम टोली स्थित शिवांश हाइट्स में हरिशंकर परशुरामपुरिया द्वारा भोजन व विश्राम की व्यवस्था की गयी. जिला मारवाड़ी सम्मेलन, अग्रवाल सभा, मारवाड़ी युवा मंच, गौ सेवा समिति, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ सहित कई संगठनों ने स्वागत किया.इनका रहा सहयोग
समिति के प्रवक्ता संजय सर्राफ ने बताया कि संयोजक गोपाल मुरारका, हरिशंकर परशुरामपुरिया, ललित पोद्दार, राजेश ढांढनिया, अशोक लाडिया, रवि चौधरी, संजय परशुरामपुरिया, मनोज खेतान, प्रवीण सिंघानिया, हेमंत जोशी, आनंद चौधरी, प्रदीप अग्रवाल, रोहित अग्रवाल, प्रमोद परशुरामपुरिया, अमित शर्मा, नवीन डोकानियां ने महत्वपूर्ण योगदान दिया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
