पूर्व सीआइएल चेयरमैन पीएम प्रसाद पहुंचे पिपरवार

कोल इंडिया के पूर्व चेयरमैन पीएम प्रसाद गुरुवार को पिपरवार पहुंचे.

By JITENDRA RANA | December 18, 2025 8:16 PM

पिपरवार. कोल इंडिया के पूर्व चेयरमैन पीएम प्रसाद गुरुवार को पिपरवार पहुंचे. उनके साथ सेंट्रल यूनिवर्सिटी, झारखंड के दो प्रोफेसर भी थे. संगम विहार क्लब पहुंचने पर जीएम संजीव कुमार ने उनका स्वागत किया. जानकारी के अनुसार पूर्व चेयरमैन दामोदर नद पहुंचे. यहां उन्होंने दामोदर नद के पानी व मिट्टी का सैंपल लिया. मौके पर मौजूद क्षेत्रीय पर्यावरण अधिकारी संजय कुमार व सीयूजे के पर्यावरण विभाग के एचओडी मनोज कुमार से प्रोफेसर सुशील कुमार शुक्ला से पर्यावरण संबंधी चर्चा की. बताया जा रहा है कि श्री प्रसाद खनन से पर्यावरण पर होनेवाले प्रभाव पर शोध कर रहे हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है