डीएवी खलारी ने किया जरूरतमंदों में कंबल व गर्म कपड़ों का वितरण
डीएवी पब्लिक स्कूल खलारी ने राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 में सामुदायिक पहुंच कार्यक्रम किया.
खलारी. डीएवी पब्लिक स्कूल खलारी ने राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 में सामुदायिक पहुंच कार्यक्रम के तहत अपने तीसरे चरण में जरूरतमंदों के बीच कंबल एवं गर्म कपड़ों का वितरण किया. विद्यालय की कक्षा आठवीं के विद्यार्थी एवं शिक्षक प्राचार्य के नेतृत्व में जामडीह क्षेत्र में जाकर असहाय और जरूरतमंद लोगों के बीच कंबल, स्वेटर एवं अन्य गर्म कपड़े वितरित किये गये. जामडीह की सुधा देवी स्वयं विद्यालय के इस पुनीत कार्य में विद्यार्थियों और शिक्षकों के साथ रहीं. साथ ही उन्होंने विद्यालय के इस कदम की सराहना की.सभी वृद्धजनों एवं गरीब असहाय लोगों ने विद्यालय के इस प्रयास की प्रशंसा करते हुए विद्यार्थियों को दोनों हाथों से आशीर्वाद दिया. विद्यालय के प्राचार्य डॉक्टर कमलेश कुमार ने बताया कि कंबल एवं गर्म कपड़ों का यह तीसरा चरण सफलतापूर्वक संपन्न हो गया. उन्होंने कहा कि गरीब लोगों का सहयोग करके हम लोगों को एक विशेष खुशी एवं शांति अनुभव होती है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
