विनय सिंह बने सीसीएल कल्याण समिति के सदस्य
यूनियन के एनके एरिया सचिव विनय सिंह मानकी को सीसीएल कल्याण समिति सदस्य बनाया गया है.
डकरा. हिंद मजदूर सभा से संबद्ध कोल फील्ड मजदूर यूनियन के एनके एरिया सचिव विनय सिंह मानकी को सीसीएल कल्याण समिति सदस्य बनाया गया है. यूनियन के महामंत्री राघवन रघुनंदन ने एक अधिसूचना जारी कर उन्हें नामित कर इसकी जानकारी सीसीएल प्रबंधन को भेजी है. पिपरवार के भीम सिंह यादव पूर्व में कल्याण समिति सदस्य थे, लेकिन उनके हटने के बाद यूनियन में इस जोन से कोई भी नेता सीसीएल बोर्ड में नहीं था. संगठन ने विनय सिंह मानकी को सदस्य बना कर इस कमी को पूरा कर दिया है. विनय सिंह ने प्रभात खबर को बताया कि एनके एरिया की पूरी कमेटी को संगठन ने यह सम्मान दिया है. एनके क्षेत्र मेरी कर्मभूमि रही है और मैं जो कुछ भी हूं उसका श्रेय एनके एरिया के सहयोगियों को है. विनय सिंह एनके एरिया सलाहकार समिति सदस्य भी हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
