Ranchi News : ओरमांझी-गोला एक्सप्रेस वे : जून में समय सीमा होगी खत्म, 25 प्रतिशत से अधिक काम है बाकी

यह पूरी तरह ग्रीन फील्ड सड़क बन रही है. इसे जरूरत के मुताबिक फोर व सिक्स लेन का बनाया जा रहा है.

By RAJIV KUMAR | April 10, 2025 11:09 PM

रांची. ओरमांझी-गोला एक्सप्रेस वे को पूरा करने की समय सीमा 20 जून को समाप्त हो रही है. इस अवधि तक सड़क का निर्माण करा लेना है, पर अभी भी 25 प्रतिशत से अधिक काम बाकी है. ऐसे में इस अवधि में इसका काम पूरा होना संभव नहीं दिख रहा है. इसके लिए अभी इंतजार करना पड़ेगा. यह पूरी तरह ग्रीन फील्ड सड़क बन रही है. इसे जरूरत के मुताबिक फोर व सिक्स लेन का बनाया जा रहा है. इसके लिए 20 जून 2023 को एग्रीमेंट किया गया था. दो साल में इसका निर्माण पूरा कर लेना था.

जमीन मिलने में हुई देरी

इस प्रोजेक्ट के लिए जमीन मिलने में देरी हुई. काफी दिनों तक भू-अर्जन को लेकर मामला लटका हुआ था. रांची व रामगढ़ जिले के अधीन यह प्रोजेक्ट आता है. इसकी कुल लंबाई 27.8 किमी है. इसमें से 15 किमी से अधिक पर काम पूरा हो गया है. करीब पांच किमी तक वन भूमि के कारण क्लियरेंस को लेकर काम लटका हुआ था. दो माह तक रांची व रामगढ़ जिले के हिस्से में भू-अर्जन की समस्या का हल नहीं हो सका था. अब जाकर भू-अर्जन की समस्या मामूली है. रांची जिले के तापे गांव में मामूली समस्या है. ऐसे में समस्या को हल कर तेजी से काम किया जा रहा है.

ये परियोजनाएं भी हैं समय से पीछे

-वाराणसी-रांची-कोलकाता एक्सप्रेस वे के कई चरणों का काम

-साहिबगंज के गंगा ब्रिज का काम-एनएच-23 पर पिस्का आरओबी का काम

-एनएच-75 पर कुड़ू से लातेहार, पलामू होते हुए विढमगंज तक की सड़क

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है