Ranchi news : सभी विवि व कॉलेजों में 12 से 28 तक रक्तदान शिविर लगाने का निर्देश
उच्च शिक्षा निदेशालय ने सभी राजकीय व निजी विवि के रजिस्ट्रार को भेजा पत्र
उच्च शिक्षा निदेशालय ने सभी राजकीय व निजी विवि के रजिस्ट्रार को भेजा पत्र रांची . झारखंड स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में राज्य के सभी राजकीय व निजी विवि व कॉलेजों में 12 से 28 नवंबर 2025 तक वोलेंटरी ब्लड डोनेशन कैंपेन के तहत रक्तदान शिविर लगाना अनिवार्य किया गया है. स्वास्थ्य विभाग के निर्देश के आलोक में उच्च व तकनीकी शिक्षा विभाग अंतर्गत उच्च शिक्षा निदेशालय ने राज्य के सभी राजकीय व निजी विवि के रजिस्ट्रार को पत्र भेज कर इसे सुनिश्चित कराने का निर्देश दिया है. उच्च शिक्षा निदेशक सुधीर बाड़ा ने कहा है कि 15 नवंबर 2025 को झारखंड राज्य स्थापना दिवस के 25 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जाना है. इसी क्रम में 12 से 28 नवंबर 2025 तक विवि व कॉलेजों में रक्तदान शिविर का आयोजन किया जाना है. इस कार्यक्रम के लिए विवि अपने जिला में स्थित रेडक्रास सोसाइटी व सिविल सर्जन कार्यालय से समन्वय स्थापित कर इसे सुनिश्चित करायें. निदेशक ने कहा है कि रक्तदान शिविर को सफल बनाने के लिए रक्तदाताओं को रक्तदान के लिए प्रोत्साहित किया जाये. साथ ही रक्तदान शिविर के आयोजन के लिए पूर्व से ही तिथि , जगह व समय निर्धारित कर रक्तदाताओं को सूचित किया जाये. निदेशक ने रजिस्ट्रार को शिविर के आयोजन की रूपरेखा तैयार कर 10 नवंबर 2025 तक उन्हें (निदेशक) उपलब्ध कराने के लिए कहा है. शिविर का सफल आयोजन करते हुए फोटो सहित रिपोर्ट ई-मेल के माध्यम से (rusajharkhand@gmail.com) उपलब्ध कराने का भी निर्देश दिया गया है. इससे पूर्व भी निदेशक द्वारा राज्य स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में सभी विवि व कॉलेजों में 11 से 14 नवंबर 2025 तक पेंटिंग्स, निबंध लेखन, वाद-विवाद व भाषण प्रतियोगिता का आयोजन कराने का निर्देश दिया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
