रांची और रामगढ़ में अगले 3 घंटे में वर्षा-वज्रपात की चेतावनी, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट
Orange Alert: रांची और रामगढ़ जिले में अगले 3 घंटे में वर्षा-वज्रपात की चेतावनी मौसम विभाग की ओर से दी गयी है. आईएमडी ने ऑरेंज अलर्ट जारी करते हुए कहा है कि इन दोनों जिलों में कुछ जगहों पर हल्के से मध्यम दर्जे की वर्षा होगी. कहीं-कहीं 30 से 40 किलोमीटर की रफ्तार से हवाएं भी चलने की संभावना है.
Table of Contents
Orange Alert: रांची और रामगढ़ के लोग सावधान हो जायें. कुछ ही देर में दोनों जिलों का मौसम बदलने वाला है. आईएमडी के रांची स्थित मौसम केंद्र ने दोनों जिलों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी करते हुए कहा है कि एक से तीन घंटे में गरज के साथ वज्रपात होने की आशंका है. इसलिए लोग बेहद सतर्क और सावधान रहें.
Orange Alert: रांची, रामगढ़ में चल सकतीं हैं तेज हवाएं
मौसम विभाग ने झारखंड की राजधानी रांची और रामगढ़ जिले के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. मौसम विभाग ने कहा है कि अगले एक से तीन घंटे में इन दोनों जिलों में मध्यम दर्जे की मेघ गर्जन और वज्रपात के साथ वर्षा होने की संभावना है. साथ ही इन जिलों में कछ स्थानों पर तेज हवा (हवा की गति 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे) भी चल सकती है. इसलिए लोगों को सावधान और सतर्क रहना चाहिए.
मौसम केंद्र रांची ने जारी की तात्कालिक चेतावनी
मौसम केंद्र रांची की ओर से जारी तात्कालिक मौसम चेतावनी में यह बात कही है. मौसम केंद्र ने ऑरेंज अलर्ट जारी करते हुए लोगों को सतर्क और सावधान रहने के लिए कहा गया है. कहा गया है कि अगर मौसम खराब हो, तो सुरक्षित स्थान पर शरण लें. पेड़ के नीचे न रहें. बिजली के खंभों से भी दूर रहें.
झारखंड की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
किसानों को विशेष सलाह- खेतों की ओर न जायें
मौसम विभाग के पूर्वानुमान पदाधिकारी ने कहा है कि किसानों को अपने खेतों की ओर जाने के लिए मौसम के सामान्य होने की प्रतीक्षा करनी चाहिए. अगर आप खेतों में चले गये हैं और मौसम खराब हो रहा है, तो तुरंत वहां से लौट जायें. इस दौरान बारिश से बचने के लिए पेड़ के नीचे खड़े न हों. किसी बिजली के खंभे के आसपास भी न रहें.
इसे भी पढ़ें
झारखंड में 5 दिन के लिए मौसम विभाग ने जारी किया येलो अलर्ट, हो सकती है भारी बारिश
18 सितंबर को एलपीजी सिलेंडर की क्या है आपके शहर में कीमत, यहां देखें लिस्ट
Diesel Price Today: झारखंड में आज सबसे महंगा डीजल पलामू में, रांची में एक लीटर का भाव 92.62 रुपए
