फर्जी ऑनलाइन पेमेंट से रोजाना हजारों का चाय-नाश्ता, दुकानदार से 2.70 लाख रुपये की ठगी
Online Payment Fraud: जरा सोचिए क्या हो अगर आपकी छोटी-सी दुकान से रोजाना कोई हजारों का सामान ले और आपको फर्जी ऑनलाइन पेमेंट दिखाकर चला जाये. और 1-2 दिन नहीं बल्कि 9 महीने तक कोई इसी तरह आपके साथ धोखाधड़ी करे. लाखों रुपये की ठगी का शिकार होने के बाद शायद आपको भी बड़ा झटका लगेगा. कुछ ऐसा ही हुआ है रांची के एक दुकानदार के साथ.
Online Payment Fraud: राजधानी रांची (Ranchi) में कुछ युवकों ने फर्जी ऑनलाइन भुगतान (Fake Online Payment) का स्क्रीन शॉर्ट दिखाकर एक दुकानदार से लाखों रुपये की धोखाधड़ी कर ली. एयरपोर्ट रोड स्थित एक दुकान के संचालक के साथ 2.70 लाख रुपये की धोखाधड़ी किये जाने का मामला प्रकाश में आया है. धोखाधड़ी की जानकारी होने पर न्यू पोखरटोली के रहनेवाले दुकानदार अंकित कुमार ने एयरपोर्ट थाना में युवकों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी है.
रोजाना हजार रुपये का चाय-नाश्ता करते थे युवक
अंकित कुमार ने बताया कि पिछले 9 माह से साकेत नगर निवासी कृष कुमार, गोलू कुमार, आयुष कुमार और हर्ष कुमार रोजाना दुकान पर आते थे और हजार-दो हजार रुपये का चाय-नाश्ता करके जाते थे. हमेशा युवक ऑनलाइन भुगतान ही करते थे. एक दिन उन युवकों के साथ आने वाले एक अन्य युवक ने मुझे बताया कि आपकी दुकान से वे लोग लंबे समय से चाय-नाश्ता कर रहे हैं, लेकिन पेमेंट के एवज में ऑनलाइन पेमेंट का फर्जी स्क्रीन शॉर्ट दिखाकर आपसे ठगी कर रहे हैं.
झारखंड की ताजा खबरें यहां पढ़ें
पैसे मांगने पर बहानेबाजी कर रहे आरोपी युवक
मामले की जानकारी होने के बाद 27 अगस्त 2025 को सभी युवक फिर से दुकान पर आये. नाश्ता करने के बाद वे लोग फर्जी पेमेंट कर जाने लगे. इसके बाद दुकानदार ने कहा कि उनका भंडाफोड़ हो गया है. मुझे जानकारी हो चुकी कि तुमलोग पिछले 9 माह से मुझसे फ्रॉड कर रहे हो. दुकानदार ने जब आरोपी और उनके अभिभावकों से पैसे मांगे, तो सभी बहानेबाजी करने लगे.
इसे भी पढ़ें
वोटर अधिकार यात्रा समापन: आज शामिल होंगे सीएम हेमंत सोरेन, पटना में दिखेगी इंडिया गठबंधन की एकजुटता
अगस्त में सामान्य से 13 फीसदी कम बरसा मानसून, सितंबर के पहले दिन कैसा रहेगा झारखंड का मौसम
