Ranchi News : डोरंडा गोलीकांड में एक अौर गिरफ्तार

अब तक आठ की गिरफ्तारी, एक का न्यायिक रिमांड

By SUNIL PRASAD | April 4, 2025 12:46 AM

रांची. डोरंडा थाना क्षेत्र के बेलदार मुहल्ला में 21 मार्च की रात करीब 11 बजे चार लोगों को गोली मारने के मामले में डोरंडा पुलिस ने एक और आरोपी सरफराज उर्फ मुकी को गिरफ्तार किया है. वह डोरंडा थाना क्षेत्र के रहमत कॉलोनी का रहने वाला है. उसकी निशानदेही पर पुलिस ने उसके घर से एक लोडेड कट्टा बरामद किया है. मामले में पुलिस आजम अहमद उर्फ आजम नेता, इब्राहिम खान उर्फ इगू, मो अरमान, शबाना परवीन, कंचन परवीन, मुस्कान खातून व कुतुबद्दीन को पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है. वहीं घटना में जेल में बंद मो अली का न्यायिक रिमांड हुआ था. अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी को लेकर पुलिस की कार्रवाई जारी है. मामले में मो तबरेज के बयान पर 22 नामजद व 15-20 अज्ञात के खिलाफ डोरंडा थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी गयी थी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है