Ranchi News : जीत की सुनहरी यादें लेकर रवाना हुई टीम इंडिया
जेएससीए स्टेडियम में ऐतिहासिक जीत के दूसरे दिन शहर एक बार फिर क्रिकेट के रंग में रंगा दिखाई दिया.
जीत की सुनहरी यादें लेकर रवाना हुई टीम इंडिया
दक्षिण अफ्रीकी टीम भी रायपुर गयी, कल होगा दूसरा वनडे
खेल संवाददाता, रांचीजेएससीए स्टेडियम में ऐतिहासिक जीत के दूसरे दिन शहर एक बार फिर क्रिकेट के रंग में रंगा दिखाई दिया. सोमवार दोपहर जब टीम इंडिया पहले वनडे की जीत की सुनहरी यादें समेटते हुए रायपुर रवाना हुई, तो होटल रैडिसन ब्लू के बाहर मानो एक मिनी-स्टेडियम सा माहौल बन गया. टीम इंडिया के साथ दक्षिण अफ्रीका टीम के खिलाड़ी भी विशेष सेवा विमान से रायपुर रवाना हुए. खिलाड़ियों के होटल से निकलने का समय करीब 2.20 बजे तय था, लेकिन फैंस दोपहर एक बजे से ही होटल गेट पर जमा होने लगे. जैसे ही टीम बसें होटल की पार्किंग से बाहर निकलीं, पूरा इलाका तालियों, सीटी और नारों से गूंज उठा.विराट-रोहित के नाम की गूंज
बस की खिड़की पर विराट को देखते ही फैंस ‘विराट-विराट’ का शोर करने लगे. फिर, रोहित शर्मा दिखे, तो माहौल और भी जोश से भर गया. फैंस अपने मोबाइल से लगातार वीडियो बनाते रहे. कई समर्थक खिलाड़ियों की तरफ हाथ हिलाते दिखे. केएल राहुल की एक झलक मात्र ने भी भीड़ में उत्साह भर दिया. खिलाड़ियों ने भी मुस्कुराते हुए खिड़कियों से हाथ हिला कर फैंस के प्यार का अभिवादन दिया.
सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम
टीमों के प्रस्थान के दौरान पुलिस-प्रशासन पूरी तरह अलर्ट था. होटल के बाहर बड़ी संख्या में पुलिसकर्मी और अधिकारी तैनात थे. फैंस को नियंत्रित रखने के लिए बैरिकेडिंग की गयी थी. सड़क पर रस्सी खींच कर वाहन आवागमन रोका गया था. समर्थकों को तय लाइन से आगे बढ़ने की अनुमति नहीं थी.
कोच गंभीर ने की मेजबानी की तारीफ
रांची वनडे में बेहतर आयोजन को लेकर टीम इंडिया के कोच गौतम गंभीर ने आयोजकों की तारीफ की है. उन्होंने जेएससीए प्रबंधन को इस आयोजन के लिए धन्यवाद दिया. विशेष रूप से सचिव सौरभ तिवारी और संयुक्त सचिव शाहबाज नदीम को उन्होंने बधाई दी. जेएससीए उपाध्यक्ष संजय पांडे ने मैच के आयोजन में सहयोग के लिए रांची जिला प्रशासन और पुलिस प्रशासन के साथ क्रिकेट फैंस को धन्यवाद दिया. उन्होंने कहा कि टिकट और पास के कारण काफी असुविधा भी लोगों को हुई, जिसका खेद है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
