Ranchi news : वीर कुंवर सिंह पार्क हरमू में नि:शुल्क नेत्र जांच शिविर
वीर कुंवर सिंह जयंती पर मीनाक्षी नेत्रालय द्वारा बाबू वीर कुंवर सिंह विचार मंच के सहयोग से निःशुल्क नेत्र जांच और स्वास्थ्य सेवा शिविर लगाया गया.
रांची. वीर कुंवर सिंह जयंती पर मीनाक्षी नेत्रालय द्वारा बाबू वीर कुंवर सिंह विचार मंच के सहयोग से निःशुल्क नेत्र जांच और स्वास्थ्य सेवा शिविर लगाया गया. वीर कुंवर सिंह पार्क हरमू लगे शिविर में सैकड़ों लोगों ने जांच करायी. नेत्र विशेषज्ञ डॉ अभिषेक सिंह ने टीम के साथ जांच की. शिविर में आठ लोगों को निःशुल्क दवा और चश्मे वितरित किये गये. साथ ही एंजायटी, माइग्रेन, डिप्रेशन और चेस्ट पेन जैसी सामान्य स्वास्थ्य समस्याओं से पीड़ित लोगों को भी विशेषज्ञ चिकित्सकों परामर्श और औषधी दी गयी. मंच के अध्यक्ष बीनू सिंह ने बताया कि यह शिविर केवल एक चिकित्सा सेवा नहीं, बल्कि समाज को जागरूक और आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में एक छोटा परंतु सार्थक कदम है. सचिव ललन सिंह ने कहा कि सेवा और संस्कार ही सच्ची श्रद्धांजलि है. मौके पर प्रदेश अध्यक्ष विनय कुमार सिंह, संरक्षक पूर्व आइपीएस राजीव रंजन सिंह, मनीषा सिंह, डॉ आदर्श कुमार, सूरज देव सिंह, शिवब्रत सिंह, अंजनी सिंह, रामेश्वर दयाल सिंह, विकास सिंह, विवेक सिंह धर्मेंद्र सिंह, मनोज कुमार, मुदित राज, यश सिंह परमार, दीपिका कुमारी, सुमन सिंह, मंजू सिंह अनुरंजिता सिंह, खुशी काकन, कृति कुमारी, विकास शाहदेव, कुंदन सिंह, सर्वेश कुमार, प्रमोद कुमार सिंह, रोहतास सिंह, मिट्ठू सिंह, राजीव शाहदेव, अजित सिंह मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
