Ranchi News : झारखंड प्रांतीय मारवाड़ी सम्मेलन के नये कार्यालय का श्रीगणेश

गणेश चतुर्थी पर झारखंड प्रांतीय मारवाड़ी सम्मेलन के नवनिर्मित प्रांतीय कार्यालय का उदघाटन मारवाड़ी भवन परिसर में हुआ.

By Uttam Kumar Mahato | August 27, 2025 10:01 PM

रांची. गणेश चतुर्थी पर झारखंड प्रांतीय मारवाड़ी सम्मेलन के नवनिर्मित प्रांतीय कार्यालय का उदघाटन मारवाड़ी भवन परिसर में हुआ. कार्यालय का उदघाटन पूर्व प्रांतीय अध्यक्ष भागचंद पोद्दार ने किया. प्रांतीय अध्यक्ष सुरेश चंद्र अग्रवाल ने कहा कि यह नया कार्यालय संगठनात्मक कार्यों को और अधिक सशक्त, सुव्यवस्थित और प्रभावी बनायेगा. उन्होंने इसे सामाजिक समर्पण, एकता और प्रगति का प्रतीक भी बताया. अखिल भारतवर्षीय मारवाड़ी सम्मेलन के निवर्तमान राष्ट्रीय अध्यक्ष गोवर्धन प्रसाद गाड़ोदिया ने कहा कि मारवाड़ी सम्मेलन की स्थापना 1935 में हुई थी और पिछले 90 वर्षों से यह समाज सुधार, विकास और जनसेवा कार्यों में अग्रणी भूमिका निभा रहा है. उन्होंने कहा कि प्रांतीय मारवाड़ी सम्मेलन झारखंड में भी समाज सेवा और संगठनात्मक कार्यों में नयी ऊंचाइयां प्राप्त करेगा. धनबाद जिला अध्यक्ष कृष्णा अग्रवाल ने कहा कि समाज और संगठन और अधिक मजबूत होंगे. कार्यक्रम का संचालन प्रांतीय संयुक्त महामंत्री प्रमोद कुमार सारस्वत ने किया. इस अवसर पर संगठन के गणमान्य सदस्य और कार्यकर्ता उपस्थित रहे, जिनमें विनोद कुमार जैन, कमल कुमार केडिया, चंडी प्रसाद डालमिया, सज्जन पाड़िया, मनोज चौधरी, नंदकिशोर पाटोदिया, पवन शर्मा, किशन साबू, परेश गटानी, रतनलाल बंका, प्रवीण लोहिया, विशाल पाड़िया, कौशल राजगढ़िया, संजय सर्राफ, निर्मल बुधिया, विश्वनाथ नारसरिया, तुलसी पटेल, प्रमोद अग्रवाल, अनिल अग्रवाल, राम बांगड़, अजय डीडवानिया, डॉ. रामधीन, आनंद जालान, नेहा पटवारी सहित कई अन्य उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है