Ranchi news: धनबाद के पूर्व डिप्टी मेयर नीरज सिंह की हत्या का मामला, संजीव सिंह सहित अन्य को नोटिस जारी
धनबाद की निचली अदालत ने आरोपियों को किया था मामले से बरी, दी गयी है चुनौती
: धनबाद की निचली अदालत ने आरोपियों को किया था मामले से बरी, दी गयी है चुनौती रांची. झारखंड हाइकोर्ट ने धनबाद के पूर्व डिप्टी मेयर नीरज सिंह की हत्या मामले में आरोपी झरिया के पूर्व विधायक संजीव सिंह को बरी करने के आदेश को चुनाैती देनेवाली अपील पर सुनवाई की. जस्टिस सुजीत नारायण प्रसाद की अध्यक्षता वाली खंडपीठ ने मामले की सुनवाई के दाैरान प्रार्थी का पक्ष सुनने के बाद मामले के प्रतिवादी पूर्व विधायक संजीव सिंह सहित अन्य को नोटिस जारी किया. मामले में पीड़ित पक्ष ने अपील याचिका दायर कर निचली अदालत की रिहाई के आदेश को चुनौती दी है. संजीव सिंह सहित 10 आरोपियों को साक्ष्य के अभाव में धनबाद की निचली अदालत ने बरी करने का आदेश दिया था. वर्ष 2017 में सरेआम हुई थी नीरज सिंह की हत्या 21 मार्च 2017 को यह हत्या की घटना हुई थी. जब नीरज सिंह, चंद्रप्रकाश महतो, अशोक यादव व मुन्ना तिवारी को सरेआम स्टील गेट में गोलियों से मौत के घाट उतार दिया गया था. नीरज के भाई अभिषेक सिंह ने इस मामले में विधायक संजीव सिंह, जैनेंद्र सिंह उर्फ पिंटू सिंह, गया सिंह, महंत पांडेय व सिद्धार्थ गौतम उर्फ मनीष सिंह को आरोपी बनाया था. अनुसंधान के दाैरान अन्य आरोपियों के नाम भी इस हत्याकांड में जुड़े और गिरफ्तारियां की गयी थीं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
