जरूरी सेवाओं में शामिल है अखबार, इससे जुड़े लोगों को लॉकडाउन में न हो कोई परेशानी, रांची SSP की अपील

रांची के SSP अनीश गुप्‍ता ने एक वीडियो मैसेज जारी करते हुए कहा है कि लॉकडाउन के दौरान समाचार के माध्‍यम से जुड़े सभी व्‍यक्ति को लॉकडाउन के दौरान कोई परेशानी नहीं होनी चाहिए.

By ArbindKumar Mishra | April 1, 2020 11:51 PM

रांची : कोरोना वायरस के कारण इस समय देश-दुनिया पूरी तरह से तबाह हो चुकी है. भारत में भी कोरोना का मामला लगातार बढ़ता ही जा रहा है. भारत में इस समय कोरोना के कारण करीब 1700 लोग संक्रमित हो चुके हैं, जबकि इससे 38 लोगों की मौत हो चुकी है. कोरोना से अब तक अछूता रहा राज्‍य झारखंड में भी पहला मामला सामने आ चुका है. रांची के हिंदपीढ़ी से एक विदेशी महिला कोरोना पॉजिटिव पायी गयी है.

झारखंड में कोरोना का पहला केस आने के बाद पूरे राज्‍य भर में कानून व्‍यवस्‍था पूरी तरह से कड़ी कर दी गयी है. लॉकडाउन को सख्‍ती के साथ पालन करने के लिए पुलिस को हर चौक-चौराहों में लगा दिया गया है. बिना किसी काम के बाहर निकलने वालों को पुलिस हिरासत में भी ले रही है. दूसरी ओर लॉकडाउन में प्रिंट और इलेक्ट्रॉनिक मीडिया को छूट दी गयी है. अखबार के वितरण को भी छूट दी गयी है. इसको लेकर रांची के SSP अनीश गुप्‍ता ने एक वीडियो मैसेज जारी करते हुए कहा है कि लॉकडाउन के दौरान समाचार के माध्‍यम से जुड़े सभी व्‍यक्ति को लॉकडाउन के दौरान कोई परेशानी नहीं होनी चाहिए.

उन्‍होंने ने कहा, सभी से अपील करना चाहता हूं कि समाचार पत्र जरूरी सामानों में शामिल है. अखबार एक अहम जरिया है लोगों तक समाचार पहुंचाने का. समाचार पत्र के माध्‍यम से जुड़े हुए और उनके वितरण से जुड़े हुए, जितने भी व्‍यक्ति हैं सभी को कोई परेशानी न हो यह सुनिश्चत किया जाए.