Ranchi News : नये बिजली टैरिफ की घोषणा आज, बढ़ी दर एक मई से होगी प्रभावी

जेबीवीएनएल ने झारखंड के घरेलू उपभोक्ताओं की बिजली दरों में प्रति यूनिट दो रुपये बढ़ाने का प्रस्ताव दिया था.

By RAJIV KUMAR | April 29, 2025 10:08 PM

रांची. झारखंड में नये बिजली टैरिफ की घोषणा 30 अप्रैल को कर दी जायेगी. झारखंड राज्य विद्युत नियामक आयोग ने इसकी तैयारी कर ली है. बताया गया कि यह टैरिफ एक मई से प्रभावी हो जायेगा. इधर, जेबीवीएनएल भी नये टैरिफ का इंतजार कर रहा है. पिछले वर्ष टैरिफ में बढ़ोतरी नहीं हो सकी थी.

जेबीवीएनएल ने झारखंड के घरेलू उपभोक्ताओं की बिजली दरों में प्रति यूनिट दो रुपये बढ़ाने का प्रस्ताव दिया था. वर्तमान में शहरी क्षेत्र के घरेलू उपभोक्ताओं की बिजली दर 6.65 रुपये प्रति यूनिट है, जिसे 8.65 रुपये प्रति यूनिट करने का प्रस्ताव दिया गया है. वहीं, फिक्स्ड चार्ज भी 100 रुपये प्रति माह से बढ़ाकर 200 रुपये प्रतिमाह करने का प्रस्ताव दिया गया था. जेबीवीएनएल के टैरिफ प्रस्ताव पर आयोग द्वारा जनसुनवाई की प्रक्रिया मार्च माह में पूरी कर ली गयी थी. जनसुनवाई पर आयीं आपत्तियों का जवाब जेबीवीएनएल आयोग को दे चुका है.

50 पैसे लेकर एक रुपये प्रति यूनिट तक हो सकती है बढ़ोतरी

बताया गया कि पिछले दो वर्षों में टैरिफ में बढ़ोतरी नहीं की गयी थी. सूत्रों ने बताया कि इस वर्ष बिजली टैरिफ में 50 पैसे से लेकर एक रुपये प्रति यूनिट तक बढ़ोतरी होने की संभावना है. मासिक फिक्सड चार्ज में भी 20 से 30 रुपये तक बढ़ोतरी संभव है.

200 यूनिट तक इस्तेमाल करने वालों पर नहीं पड़ेगा असर

बताया गया कि जिन उपभोक्ताओं द्वारा महीने में केवल 200 यूनिट तक ही बिजली की खपत की जाती है, उनपर टैरिफ का असर नहीं पड़ेगा. क्योंकि, 200 यूनिट तक बिजली मुफ्त है. 200 से 400 यूनिट तक इस्तेमाल करने वाले उपभोक्ताओं पर कुछ असर पड़ेगा. हालांकि, उन्हें राज्य सरकार द्वारा दो से तीन रुपये प्रति यूनिट तक सब्सिडी दी जाती है. 400 यूनिट से अधिक इस्तेमाल करनेवाले उपभोक्ताओं पर सबसे ज्यादा टैरिफ का असर पड़ेगा. उन्हें किसी प्रकार की सब्सिडी या छूट नहीं दी जाती है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है