Ranchi news : राष्ट्रीय लोक अदालत 13 को, पक्षकारों को भेजे जा रहे हैं नोटिस
डालसा सचिव रवि कुमार भास्कर की देखरेख में राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया जा रहा है.
By DEEPESH KUMAR |
August 27, 2025 6:43 PM
वरीय संवाददाता, रांची
...
राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन 13 सितंबर को सिविल कोर्ट रांची में किया गया है. झालसा के निर्देश पर न्यायायुक्त सह डालसा अध्यक्ष अनिल कुमार मिश्रा-एक के मार्गदर्शन में डालसा सचिव रवि कुमार भास्कर की देखरेख में राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया जा रहा है. न्यायिक पदाधिकारियों, न्यायिक दंडाधिकारियों, पुलिस प्रशासन के पदाधिकारियों, नोडल पुलिस पदाधिकारियों एवं पीएलवी के साथ बैठकें की जा चुकी है. सभी बैंक व इ़ंश्योरेंस कंपनियों के साथ बैठकों का दौर जारी है. डालसा सचिव रवि भास्कर ने कहा कि किसी भी न्यायालय में लंबित सुलहनीय मामलों को राष्ट्रीय लोक अदालत में सुलझाया जायेगा. राष्ट्रीय लोक अदालत में आपराधिक सुलहनीय मामले, दीवानी से संबंधित, श्रम से संबंधित, वैवाहिक व पारिवारिक मामले, उत्पाद से संबंधित, चेक बाउंस के मामले सुलझाये जायेंगे. इसके अलावा वन विभाग के मामले, बिजली से संबंधित, ट्रैफिक चालान के साथ भूमि अधिग्रहण, मोटरयान, माप-तौल से संबंधित वाद एवं विवाह से संबंधित मामलों को सुलझाया जायेगा. ऐसे मामलों को चिह्नित कर पक्षकारों को नोटिस भेजा जा रहा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है