Ranchi News : म्यूटेशन का काम अब भी धीमा, सुधार के सारे कार्य ठप

राज्य में म्यूटेशन का काम सोमवार को भी धीमा रहा. झारभूमि का नेटवर्क डाउन से रहने के कारण काम करने में राजस्वकर्मियों को काफी परेशानी हुई.

By DUSHYANT KUMAR TIWARI | October 7, 2025 12:31 AM

रांची. राज्य में म्यूटेशन का काम सोमवार को भी धीमा रहा. झारभूमि का नेटवर्क डाउन से रहने के कारण काम करने में राजस्वकर्मियों को काफी परेशानी हुई. लॉगइन खोलने के लिए ओटीपी तो तत्काल मिल जा रहा है, लेकिन ओटीपी इंट्री करने के बाद लॉगइन खुलने में भी काफी समय लग रहा है.

सामान्य दिनों में एक कर्मचारी म्यूटेशन के 10 मामले आगे बढ़ाते थे, अभी तीन-चार ही कर पा रहे

स्थिति है कि पूरे दिन दफ्तर में काम करने के बाद भी एक कर्मचारी तीन से चार ही म्यूटेशन के मामले को आगे बढ़ा पा रहे हैं. सामान्य स्थिति में वे करीब 10 मामले हर दिन निबटा रहे थे. इस तरह मात्र 30 से 40 प्रतिशत ही काम हो पा रहा है. वहीं, जमीन मापी से संबंधित कार्य भी नहीं हो पा रहे हैं. रैयत ऑनलाइन फीस जमा करके मापी का इंतजार कर रहे हैं, लेकिन इस पोर्टल के कारण यह काम भी नहीं हो पा रहा है.

नहीं खुल रहा वसुधा

इधर, वसुधा पोर्टल ठीक से खुल ही नहीं रहा है. इस पोर्टल के माध्यम से राजस्वकर्मी सुधार के कार्य करते हैं. यानी रैयत के नाम, खाता, रकबा, प्लॉट, खाता सहित सुधार के सारे कार्य इस पोर्टल के माध्यम से होते हैं, लेकिन इस पोर्टल से कोई काम नहीं पा रहा है. ऐसे में ये कार्य भी ठप हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है