नगर निकाय चुनाव : 14 नगर निकायों में मई के तीसरे सप्ताह हो सकता है चुनाव

राज्य में 10 जिलों के 14 नगर निकायों में चुनाव की तैयारी पूरी कर ली गयी है. गढ़वा, पलामू, चतरा, कोउरमा, गिरिडीह, देवघर, गोड्डा, धनबाद, बोकारो, पश्चिम सिंहभूम, रामगढ़ व सरायकेला-खरसावां में शहर सरकार के लिए मई तीसरे सप्ताह में मतदान संभावित है.

By Pritish Sahay | March 17, 2020 1:32 AM

रांची : राज्य में 10 जिलों के 14 नगर निकायों में चुनाव की तैयारी पूरी कर ली गयी है. गढ़वा, पलामू, चतरा, कोउरमा, गिरिडीह, देवघर, गोड्डा, धनबाद, बोकारो, पश्चिम सिंहभूम, रामगढ़ व सरायकेला-खरसावां में शहर सरकार के लिए मई तीसरे सप्ताह में मतदान संभावित है. इन जिलों में आदित्यपुर नगर निगम, देवघर नगर निगम, धनबाद नगर निगम, चास नगर निगम, मंझिआंव नगर पंचायत, विश्रामपुर नगर परिषद, हरिहरगंज नगर पंचायत, बचरा नगर पंचायत, झुमरीतिलैया नगर परिषद, कोडरमा नगर पंचायत, बड़की सरैया नगर पंचायत, धनवार नगर पंचायत, महागामा नगर पंचायत, गोमिया नगर परिषद, चक्रधरपुर नगर परिषद व सरायकेला नगर पंचायत के सभी पदों के लिए मतदान होगा. वहीं, चाईबासा नगर परिषद में अध्यक्ष, आदित्यपुर नगर निगम, गिरिडीह नगर निगम व रामगढ़ नगर परिषद में वार्ड पार्षदों के रिक्त पड़े एक-एक पद पर उपचुनाव भी होगा.

राज्य निर्वाचन आयोग ने चुनाव की तैयारी पूरी की : राज्य के 14 नगर निकायों में चुनाव की तैयारी पूरी कर ली गयी है. आयोग निर्धारित समय पर चुनाव की प्रक्रिया पूरी कराने के लिए कटिबद्ध है. अप्रैल में चुनाव की तिथि घोषित करने पर काम किया जा रहा है.

एनएन पांडेय, राज्य निर्वाचन आयुक्त, झारखंड

आरक्षित किये गये वार्ड, अध्यक्ष, उपाध्यक्ष के आरक्षण की प्रक्रिया जारी : राज्य निर्वाचन आयोग ने मतदान की पूरी तैयारी कर ली है. वार्डों का परिसीमन कर लिया गया है. वार्ड गठन की प्रक्रिया पूरी कर ली गयी है. मतदान केंद्रों का गठन कर लिया गया है. वार्डों का आरक्षण कर लिया गया है. हालांकि, नगर निकायों के महापौर, उप महापौर या अध्यक्ष व उपाध्यक्ष के आरक्षण की प्रक्रिया शेष है. अगले 10 से 15 दिनों में इन पदों का आरक्षण भी पूरा कर लिया जायेगा. इस वर्ष जून के दूसरे सप्ताह में उक्त सभी नगर निकायों के पदाधिकारियों का कार्यकाल पूरा हो रहा है. राज्य निर्वाचन आयोग उसके पूर्व ही चुनाव संपन्न करा विधिवत अधिसूचना जारी करेगा.

मतदाता सूची का प्रारूप प्रकाशित : जिन निकायों में चुनाव किया जाना है, वहां मतदाता सूची के प्रारूप प्रकाशन की गयी है. जिलों के उपायुक्तों द्वारा मतदाता सूची का प्रकाशन किया जा रहा है. ज्यादातर जिलों में 11 मार्च को प्रारूप का प्रकाशन कर लिया गया है. सूची पर आपत्ति के लिए सात दिनों का समय दिया गया है. त्रुटियों के निराकरण की अंतिम तिथि 19 मार्च है.

Next Article

Exit mobile version