मैक्लुस्कीगंज में माता शैलपुत्री की पूजा की गयी

मैक्लुस्कीगंज में शारदीय नवरात्र मंत्रोचार व उपासना के साथ शुरू हो गया.

By ROHIT KUMAR MAHT | September 22, 2025 7:04 PM

मैक्लुस्कीगंज. मैक्लुस्कीगंज में शारदीय नवरात्र मंत्रोचार व उपासना के साथ शुरू हो गया. क्षेत्र के लपरा शिव मंदिर, धुर्वामोड़, हेसालौंग बाजार, नावाडीह गायत्री मंदिर, धंधमियां, करकट्टा व खलारी बाजारटांड़ में सत्य की असत्य पर विजय, जीवन में नयी ऊर्जा और शक्ति पुनः जागृत करने का पर्व शक्ति की देवी मां दुर्गा की आराधना व उपासना का शारदीय नवरात्र सोमवार से आरंभ हो गयी. नावाडीह गायत्री मंदिर प्रांगण से कलश यात्रा निकाली गयी, जो स्थानीय जलाशय तक गयी, यहां पर पुरोहित लोकनाथ पांडेय द्वारा मंत्रोचारण किया गया. तत्पश्चात जलाशय से विधिवत कलश में जल लेकर वापस मंदिर परिसर पहुंचे, जहां कलश स्थापना कर पूजा प्रारम्भ की गयी. प्रथम दिन भक्तों ने पंडालों एवं अपने-अपने घरों में देवी दुर्गा की प्रथम रूप मां शैलपुत्री की आराधना की. दुर्गा पूजा को लेकर लोगों में हर्ष एवं उल्लास तो रहती ही है. दुर्गोत्सव को लेकर लोगों में भारी उमंग देखा जा रहा है. संध्या में सभी पंडालों में संध्या महाआरती के पश्चात भक्तों के बीच प्रसाद का वितरण किया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है