Political News : मईयां सम्मान से मातृ शक्ति का हो रहा अपमान : सुदेश

आजसू पार्टी के केंद्रीय अध्यक्ष सुदेश महतो ने कहा कि मईयां सम्मान योजना से महिलाओं का अपमान हो रहा है. विधानसभा चुनाव के समय वोट के लिए 56.61 लाख महिलाओं को योजना के तहत ढाई हजार रुपये दिये गये थे.

By PRADEEP JAISWAL | May 18, 2025 7:11 PM

रांची (विशेष संवाददाता). आजसू पार्टी के केंद्रीय अध्यक्ष सुदेश महतो ने कहा कि मईयां सम्मान योजना से महिलाओं का अपमान हो रहा है. विधानसभा चुनाव के समय वोट के लिए 56.61 लाख महिलाओं को योजना के तहत ढाई हजार रुपये दिये गये थे. लेकिन, अब दस्तावेज और नियमों का हवाला देकर पांच लाख महिलाओं का नाम हटाया जा रहा है. इससे मातृ शक्ति का अपमान हो रहा है. श्री महतो रविवार को हरमू स्थित पार्टी के केंद्रीय कार्यालय में महिला प्रकोष्ठ की उत्तर छोटानागपुर प्रमंडल स्तरीय बैठक को संबोधित कर रहे थे. श्री महतो ने पार्टी पदाधिकारियों से हेमंत सरकार में हो रहे बेइमानी का पर्दाफाश करने को कहा. उन्होंने ग्राम स्तर पर मातृ शक्ति को पार्टी से जोड़ने तथा उन्हें जागरूक करने के लिए अभियान चलाने का निर्देश दिया. कहा कि आजसू पार्टी ने सरकार में रह कर पंचायत चुनाव में 50 प्रतिशत महिलाओं की भागीदारी सुनिश्चित करने का काम किया. बैठक को विधायक निर्मल महतो, डॉ लंबोदर महतो, प्रवीण प्रभाकर, संतोष महतो, विजय साहू, बबीता कुमारी, खुशबू कुमारी, यशोदा देवी, संगीता बारला आदि ने संबोधित किया. बैठक में रिंकी कुमारी, प्रियंका शर्मा, सुहानी एक्का, गीता सिन्हा, संजय मेहता, मंटू महतो, दिलीप दांगी आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है