झारखंड में नये वोटर्स के तौर पर पुरुषों से अधिक महिलाएं जुड़ीं, राज्य में जेंडर अनुपात भी हुआ सबसे अधिक

jharkhand news: झारखंड में पुरुषों की तुलना में अधिक महिलाएं नयी वोटर बनी है. वहीं, वोटर्स लिंगानुपात भी राज्य में सबसे अधिक है. राज्य में 3,34,241 नयी महिलाओं का नाम वोटर लिस्ट में रजिस्टर्ड हुआ है.

By Prabhat Khabar Print Desk | January 5, 2022 6:41 PM

Jharkhand news: झारखंड में नये वोटर्स के तौर पर पुरुषों से अधिक महिलाएं जुड़ गयी हैं. वहीं, वोटर लिंगानुपात भी अधिक हो गया है. संशोधित वोटर लिस्ट प्रकाशित होने के बाद राज्य में मतदाताओं की संख्या में 6,42,928 की वृद्धि हुई हो, जो करीब 2.70 फीसदी की बढ़ोतरी दर्शाता है. वहीं, नये वोटर्स के तौर पर 2.90 फीसदी अधिक महिला वोटर्स जुडी हैं. वहीं, 2.51 फीसदी अधिक पुरुष ही नये वोटर बने हैं.

संशोधित वोटर लिस्ट के आंकड़ों की मानें, तो वर्तमान वोटर रिविजन के दौरान 3,08,690 (+ 2.51 फीसदी) पुरुष वोटर्स की तुलना में 3,34,241 (+ 2.90 फीसदी) नयी महिला मतदाता, वोटर लिस्ट में रजिस्टर्ड हुई है. इसी के तहत राज्य में वोटर लिंगानुपात 940 हो गया है जो राज्य में सबसे अधिक है. हालांकि, राज्य में जनगणना लिंगानुपात 947 है.

पुरुषों की तुलना में नये महिला वोटर्स के वोटर लिस्ट में जुड़ने से महिला सशक्तीकरण को बढ़ावा मिला है. इससे महिलाएं ना केवल आर्थिक या सामाजिक तौर पर सशक्त होंगी, बल्कि राजनीतिक अधिकारों और लोकतंत्र को मजबूत करने में भी अपनी अहम भूमिका निभायेगी.

Also Read: झारखंड में कोरोना का भयावह रूप, 2681 नये संक्रमित मिले, रांची में तो 10.82% के हिसाब से मिल रहे मरीज

अंतिम मतदाता सूची के अांकड़ें के अनुसार राज्य की अनुमानित जनसंख्या 4,05,46,961 पहुंच गयी है. वहीं कुल मतदाताओं की संख्या 2,44,73,937 हो गयी है. इसमें पुरुष मतदाताओं की संख्या 1,26,13,219 और महिला मतदाताओं की संख्या 1,18,60,442 पहुंच गयी है.

18-19 आयु वर्ग के वोटर्स

नये वोटर सूची में युवा वर्ग की भी अच्छी भागीदारी देखने को मिल रही है. अंतिम मतदाता सूची के आंकड़ों के मुताबिक, राज्य में 18 से 19 आयु वर्ग के कुल वोटर्स 3,95,798 हैं. इसमें पुरुष वोटर्स की संख्या 2,15,889 और महिला वोटर्स की संख्या 1,79,901 है. वहीं, इस आयु वर्ग के 8 थर्ड जेंडर वोटर्स भी जुड़े हैं.

पूर्व और नये वोटर्स में अंतर

राज्य में पहले 2,38,31,009 वोटर्स थे, लेकिन अंतिम मतदाता सूची में इसमें बढ़ोतरी हुई है. वर्तमान में 6,42,928 नये वोटर्स के साथ राज्य में कुल वोटर्स की संख्या 2,44,73,937 पहुंच गयी है. यही हाल पुरुष और महिला वोटर्स में भी हुआ है. पूर्व में पुरुष वोटर्स की कुल संख्या 1,23,04,529 थी. इसमें 3,08,690 वोटर्स की बढ़ोतरी के साथ राज्य में वर्तमान में कुल 1,26,13,219 पुरुष वोटर्स हो गये हैं. इसी तरह पूर्व में महिला वोटर्स की संख्या 1,15,26,201 की तुलना में वर्तमान में राज्य में महिला वोटर्स की कुल संख्या 1,18,60,442 पहुंच गयी है.

Also Read: Naukri In Jharkhand: JSLPS में 1000 से ज्यादा पदों पर निकली वैकेंसी, जानें इसकी जरूरी योग्यताएं

Posted By: Samir Ranjan.

Next Article

Exit mobile version