संताल में सक्रिय रहा मॉनसून, 10 से लेकर 20 मिमी तक हुई वर्षा

संताल में सक्रिय रहा मॉनसून, 10 से लेकर 20 मिमी तक हुई वर्षा

By Prabhat Khabar | August 13, 2020 5:37 AM

रांची : संताल में सोमवार और मंगलवार को मॉनसून सक्रिय रहा. संताल के कई जिलों में जबरदस्त बारिश हुई. पाकुड़ के पाकुड़िया में करीब 141 मिमी बारिश रिकार्ड की गयी. दुमका में भी करीब 50 मिमी के आसपास बारिश हुई. इसके साथ ही पलामू प्रमंडल के कई इलाकों में भी 10 से लेकर 20 मिमी तक वर्षा हुई.

मौसम विभाग ने डालटनगंज में करीब 32 मिमी बारिश रिकार्ड की है. मंगलवार को भी यहां करीब 30 मिमी बारिश हुई थी. इधर राजधानी के कई हिस्सों में भी मंगलवार को बारिश हुई. मौसम विभाग ने करीब छह मिमी बारिश रिकार्ड की है.

मौसम विभाग का पूर्वानुमान है कि 14-15 अगस्त को राज्य के दक्षिणी (कोल्हान) व पश्चिमी (पलामू प्रमंडल) में एक-दो स्थानों पर भारी बारिश हो सकती है. कहीं-कहीं गर्जन और वज्रपात की भी संभावना है. 16 अगस्त को मौसम साफ हो सकता है.

Post by : Pritish Sahay

Next Article

Exit mobile version