Political news : बाघमारा घटना को मॉनसून सत्र में उठायेंगे : सरयू राय

सरयू राय ने कहा कि अगर जरूरत पड़ी तो इस संबंध में वह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृहमंत्री अमित शाह से भी मिलेंगे और बाकायदा इस घटना के संबंध में डोजियर सौंपेंगे.

By RAJIV KUMAR | July 25, 2025 12:08 AM

रांची

. विधायक सरयू राय ने बाघमारा (धनबाद) के जमनिया में चाल धंसने की घटना को झारखंड विधानसभा में उठाने के लिए नोटिस दिया है. उन्होंने कहा कि अगर जरूरत पड़ी तो इस संबंध में वह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृहमंत्री अमित शाह से भी मिलेंगे और बाकायदा इस घटना के संबंध में डोजियर सौंपेंगे. उन्होंने कहा कि बीसीसीएल का उक्त क्षेत्र अवैध कोयला खनन और अवैध कोयला व्यापार का क्षेत्र बन कर रह गया है. जमनिया में एनडीआरएफ की टीम आ चुकी है. टीम मिट्टी हटा कर देखना चाहती है कि नीचे क्या है. इसके लिए उस टीम को हाइड्रा और जेसीबी प्रशासन द्वारा अब तक मुहैया नहीं कराया है. इस इलाके पर दबंगों ने पूरी तरह से कब्जा कर लिया है. दबंगों के खिलाफ कार्रवाई तो दूर है. उल्टे प्रशासन और बीसीसीएल की तरफ से इन्हें प्रत्यक्ष और परोक्ष सहयोग मिल रहा है.

अल्पसंख्यक कांग्रेस की कमेटी का विस्तार

रांची.

अल्पसंख्यक कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष मंजूर अंसारी ने कमेटी का विस्तार किया है. उन्होंने मो हसनैन आलम को प्रदेश संगठन महासचिव, जैतून कुमार जॉन को महासचिव सह प्रवक्ता, गुलाम रब्बानी को महासचिव सह कार्यालय प्रभारी नियुक्त किया है. वहीं, मंजूर आलम व जावेद इकबाल को रांची शहरी, गुलरेज अख्तर व गुलाम सरवर को रांची ग्रामीण, जॉन दिलीप तिग्गा को खूंटी, तौकीर अख्तर, शहनाज खातून को लोहरदगा, कुमुदिनी प्रभावती व मो असलम को सिमडेगा, तनवरी खान को गुमला, अरसादुल कादरी व रौनक इकबाल को पलामू, मो सगीर अंसारी व हाजी सिकंदर अंसारी को गढ़वा, हसनैन जेदी, कैसर खान को लातेहार, अब्दुल बारिक अंसारी व कमरुव हसन को रामगढ़, मो सलीम व गुलजार अंसारी को हजारीबाग का जिला प्रभारी बनाया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है