Heavy Rain Alert : झारखंड में मानसून का आगमन, शुरू हुई झमाझम बारिश, रांची में भारी से भारी बारिश की चेतावनी

Heavy Rain Alert : संताल परगना के रास्ते मानसून पाकुड़ और साहिबगंज जिले से झारखंड में प्रवेश कर चुका है. राज्य के कई हिस्सों में मानसून के पहले दिन अच्छी बारिश हुई. आज सुबह से ही राजधानी रांची समेत विभिन्न इलाकों में लगातार झमाझम बारिश हो रही है. इधर रांची के लिए भारी बारिश की चेतावनी जारी की गयी है.

By Dipali Kumari | June 18, 2025 9:10 AM

Heavy Rain Alert : झारखंड में मानसून का आगमन हो गया है. बंगाल की खाड़ी में निम्न दबाव का क्षेत्र बनने के कारण राज्य के सभी जिलों में कल मंगलवार को झमाझम बारिश हुई. कई जगहों पर रात भर बारिश होती रही. वहीं आज सुबह से ही राजधानी रांची समेत विभिन्न इलाकों में लगातार झमाझम बारिश हो रही है. इधर मौसम विभाग ने 18 जून से 21 जून तक झारखंड के अधिकांश इलाकों में भारी बारिश की संभावना जतायी है. इसे लेकर कई जिलों में अलर्ट जारी किया गया है.

मानसून के पहले दिन हुई अच्छी बारिश

संताल परगना के रास्ते मानसून पाकुड़ और साहिबगंज जिले से राज्य में प्रवेश किया. अब लगभग पूरे राज्य को यह कवर कर चुका है. गढ़वा, पलामू, चतरा, लातेहार, हजारीबाग और कोडरमा में 1-2 दिन में मानसून पूरी तरह सक्रिय हो जायेगा. राज्य के कई हिस्सों में मानसून के पहले दिन अच्छी बारिश हुई. सिमडेगा में 55 मिमी, चाईबासा में 20 मिमी, बोकारो में 3 मिमी, मेदिनीनगर में 0.5 मिमी, जमशेदपुर में 9 मिमी और रांची में 10 मिमी बारिश दर्ज की गयी.

झारखंड की ताजा खबरें यहां पढ़ें

रांची में भारी बारिश की चेतावनी

मौसम विज्ञान केंद्र ने रांची के लिए 19 जून की सुबह 08.30 बजे से 20 जून की सुबह 08.30 बजे तक भारी से अत्यधिक भारी वर्षा की चेतावनी जारी की है. इसे लेकर जिला प्रशासन भी नजर बनाये हुए है. प्रशासन ने लोगों से गैर-जरूरी यात्रा से बचने का अनुरोध किया है. सड़कों पर जलजमाव की स्थिति में सावधानी बरतने और निचले इलाकों से दूरी बनाने के लिए कहा गया है. प्रशासन ने सलाह दी है कि बिजली उपकरणों का उपयोग सावधानी से करें. बिजली आपूर्ति बाधित होने पर स्थानीय प्रशासन से संपर्क करें.

इसे भी पढ़ें

Palamu News: पलामू में वज्रपात से मां-बेटी सहित 3 की मौत से कोहराम, गांव में शोक की लहर

Gumla News: गुमला के इस गांव का बड़ा फैसला- धर्म बदलने वालों का होगा हुक्का-पानी बंद

Liquor Scam : पूर्व उत्पाद आयुक्त अमित प्रकाश गिरफ्तार, 14 दिनों के लिए भेजे गए जेल, मामले में छठी गिरफ्तारी