मनरेगा कमिश्नर ने चाडू पंचायत का किया निरीक्षण

मनरेगा कमिश्नर मृत्युंजय कुमार वर्णवाल ने मंगलवार को चाडू पंचायत के विभिन्न गांवों में जाकर मनरेगा योजना के कार्यों का स्थल निरीक्षण किया.

By Prabhat Khabar News Desk | June 3, 2025 10:01 PM

ओरमांझी.

मनरेगा कमिश्नर मृत्युंजय कुमार वर्णवाल ने मंगलवार को चाडू पंचायत के विभिन्न गांवों में जाकर मनरेगा योजना के कार्यों का स्थल निरीक्षण किया. उन्होंने ग्राम जोबला में बनाये गये मनरेगा पार्क, आम बागवानी, सिंचाई कूप व अबुआ आवास, नाडेप योजना का जायजा लिया. कहा कि मनरेगा योजना से एक आदमी एक साल में 100 दिन काम की मांग अपने पंचायत से कर सकता है. सरकार ने पंचायती राज्य व्यवस्था को सुदृढ़ करने पर बल दिया है. इससे आम जनता आत्मनिर्भर, स्वावलंबन व स्वरोजगार से जुड़ी योजनाओं का लाभ लेकर अपनी जीविका चला सकता है. ग्रामीण मुख्यमंत्री पशुधन योजना, दुधारू पशु शेड, मुर्गी शेड, सुकर शेड, बकरी शेड, नाडेप, बिरसा हरित योजना, बिरसा मिश्रित बागवानी, बिरसा सिंचाई कूप निर्माण का लाभ उठा सकते हैं. निरीक्षण के क्रम में बीडीओ कामेश्वर बेदिया, जिला परियोजना पदाधिकारी मनरेगा ऋतु राज, प्रदीप कुमार दास, रणजीत कुमार वर्मा, रविरंजन कुमार, ओमप्रकाश उरांव, पंचायत सचिव राहुल कुमार, रमन कुमार, दीप माला तिर्की मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है