मंत्री योगेंद्र प्रसाद अस्पताल से हुए डिस्चार्ज, इस वजह से होना पड़ा था भर्ती

Yogendra Prasad : मंत्री योगेंद्र प्रसाद की आज गुरुवार की सुबह अचानक तबीयत बिगड़ गयी. धुर्वा स्थित पारस अस्पताल में उन्हें इलाज के लिए भर्ती कराया गया. हालांकि अब उनकी तबियत में सुधार है. इलाज के बाद आराम करने के सलाह पर उन्हें अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया है.

By Dipali Kumari | May 15, 2025 12:50 PM

Yogendra Prasad : झारखंड के उत्पाद एवं निषेध मंत्री योगेंद्र प्रसाद की आज गुरुवार की सुबह अचानक तबीयत बिगड़ गयी. उनको अचानक सीने में उठे दर्द और अत्यधिक पसीना आने की शिकायत के बाद धुर्वा स्थित पारस अस्पताल में भर्ती कराया गया. हालांकि अब उनकी तबियत में सुधार है. इलाज के बाद आराम करने के सलाह पर उन्हें अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया है.

मंत्री के आवास पहुंचे थे इरफान अंसारी

मंत्री इरफान अंसारी ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म ‘एक्स’पर ट्वीट कर बताया कि, आज सुबह मंत्री के अस्वस्थ्य होने के जानकारी मिली थी. सूचना मिलते ही तुरंत मैं उनके आवास पर पहुंचा. मंत्री को सीने में दर्द और अत्यधिक पसीना आने की शिकायत थी. स्थिति की गंभीरता को देखते हुए मैंने रिम्स के सुपरिटेंडेंट से बात कर तत्काल मेडिकल टीम को उनके घर बुलवाया. प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें नजदीकी पारस अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने बताया कि अब वे खतरे से बाहर हैं.

इसे भी पढ़ें

Traffic Challan: चालान काटने के मामले में झारखंड को 21वां स्थान, रोजाना कट रहे लगभग 1 हजार चालान, पहले स्थान पर है ये राज्य

खुशखबरी: झारखंड से विदेशी बाजारों में पहुंचेगा करंज का बीज, इस अंतरराष्ट्रीय कंपनी के साथ एमओयू पर सहमती

Road Accident: उड़ीसा में हुई सड़क दुर्घटना में गोमिया के युवक की मौत, गांव में पसरा मातम