Ranchi news : धौनी से मिले मंत्री सुदिव्य, खेल व पर्यटन के विकास पर हुई चर्चा

धौनी ने खेल और पर्यटन के क्षेत्र में राज्य सरकार के साथ मिलकर काम करने का दिया आश्वासन.

By RAJIV KUMAR | July 12, 2025 10:58 PM

रांची.

पर्यटन, कला-संस्कृति, खेलकूद एवं युवा कार्य विभाग के मंत्री सुदिव्य कुमार शनिवार को टीम इंडिया के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धौनी से मिले. इस दौरान झारखंड राज्य में खेल एवं पर्यटन गतिविधियों के व्यापक विकास को लेकर चर्चा हुई. मौके पर झारखंड राज्य क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष अजयनाथ शाहदेव भी मौजूद थे. बैठक में राज्य में खेल और पर्यटन को नयी दिशा कैसे मिले, इसको लेकर बातें हुईं. मंत्री सुदिव्य ने कहा कि राज्य सरकार धौनी के सहयोग को लेकर आश्वस्त है. उन्होंने कहा कि उनके सहयोग से झारखंड को एक प्रमुख खेल और पर्यटन स्थल बनाने की दिशा में कार्य किया जायेगा. खेल मंत्री ने यह भी बताया कि धौनी ने आश्वस्त किया कि वे झारखंड में खेल और पर्यटन के क्षेत्र में विकास को गति देने में राज्य सरकार के साथ मिलकर काम करेंगे. मंत्री ने कहा कि राज्य सरकार का विश्वास है कि धौनी के सहयोग से झारखंड के खेल और पर्यटन को वैश्विक मानचित्र पर नयी पहचान मिलेगी.

दलित व आदिवासियों के हितों के लिए एकजुटता जरूरी : लंबोदर

रांची.

पूर्व विधायक डॉ लंबोदर महतो ने शनिवार को नेपाल की राजधानी काठमांडू में दलित, पिछड़ा वर्ग, थारू, आदिवासी व अल्पसंख्यक परिसंघ की ओर से आयोजित अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन में हिस्सा लिया. इसमें समानता व सामाजिक न्याय अधिकार विषय पर चर्चा की गयी. डॉ लंबोदर महतो ने कहा कि दलितों, आदिवासियों व अल्पसंख्यकों के हितों के लिए एकजुटता जरूरी है. अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन में जो बातें सामने आयी हैं, वह इन वर्गों के हितों की रक्षा करने में सहायक होगी. इससे हम एक रोडमैप भी तैयार कर सकेंगे. सम्मेलन में संघ से जुड़े अलग-अलग स्थानों से आये लोगों ने अपने विचार रखे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है