Ranchi news :संगठित आपराधिक गिरोह पर कार्रवाई को लेकर आइजी अभियान ने की समीक्षा बैठक

गिरोह के सरगना और सदस्यों को चिह्नित कर कार्रवाई करने का निर्देश

By DEEPESH KUMAR | October 24, 2025 7:15 PM

गिरोह के सरगना और सदस्यों को चिह्नित कर कार्रवाई करने का निर्देश : अवैध रूप से अर्जित संपत्ति को जब्त करने के लिए कार्रवाई करें रांची . राज्य के विभिन्न जिलों में सक्रिय संगठित आपराधिक गिरोह के जुड़े अपराधियों के खिलाफ कार्रवाई को लेकर शुक्रवार की शाम पुलिस मुख्यालय में आइजी अभियान माइकलराज एस ने समीक्ष बैठक की. वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये हुई इस बैठक में कई जिलों के एसपी शामिल हुए, जिन्हें आवश्यक दिशा-निर्देश दिया गया. आइजी अभियान ने सभी एसपी को संगठित आपराधिक गिरोह के सरगना और उसके सदस्यों को चिह्नित कर कार्रवाई करने का टास्क दिया है. इसके अलावा जेल से जमानत पर निकले अपराधियों की वर्तमान गतिविधि का सत्यापन कर क्राइम कंट्रोल एक्ट के तहत कार्रवाई के लिए प्रस्ताव तैयार करने का निर्देश दिया गया. आइजी अभियान ने कहा कि संगठित गिरोह के फरार सदस्यों को हर हाल में गिरफ्तार किया जाये. अपराधियों के जमानतदार का सत्यापन करने की कार्रवाई करें. संगठित अपराधी गिरोह के सरगना एवं उनके सदस्यों की अवैध रूप से अर्जित संपत्ति को जब्त करने की दिशा में आवश्यक कार्रवाई करें. पुलिस मुख्यालय में बैठक के दौरान एटीएस एसपी ऋषभ झा और वीडियो काॅन्फ्रेंसिंग के माध्यम से रांची और धनबाद एसएसपी के अलावा रामगढ़, पलामू, हजारीबाग और चतरा एसपी शामिल हुए.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है